Reliance Jio TV Premium Plans: रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। जियो के पास इस समय 44 करोड़ से ज्यादा का यूजर बेस है। अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए जियो नए नए किफायती प्लान्स पेश करती रहती है। अब कंपनी ने 2023 साल खत्म होने से पहले अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 4 सस्ते जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स पेश किए हैं।
अगर आप लेटेस्ट मूवीज, टीवी शो या फिर वेब सीरीज देखने का शौक रखते हैं तो रिलायंस जियो के जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स आपको खूब पसंद आने वाले हैं। जियो ने अपने नए प्लान्स में भी ग्राहकों की जेब का बखूबी ध्यान रखा है। कंपनी ने सस्ते और महंगे दोनों तरह के प्लान पेश किए हैं।
रिलायंस जियो के जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स की शुरूआत 398 रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप प्लान 4498 रुपये का है। सभी प्लान्स में यूजर्स को नेशनल, रीजनल और इंटरनेशनल सभी तरह के चैनल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। आइए आपको प्लान्स कि डिटेल जानकारी देते हैं।
398 रुपये का जियो टीवी प्रीमियम प्लान
रिलायंस जियो सबसे सस्ता और किफायती जियो टीवी प्लान्स 398 रुपये का है। इसमें कंपनी अपने यूजर्स को 12 OTT प्लान्स का सब्स्क्रिप्शन दे रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी। इसमें यूजर्स हर दिन 2GB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स इस प्लान में वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा का भी फायदा ले सकेंगे।
जियो का 1,198 रुपये का प्लान
जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स में कंपनी ने 1198 रुपये का प्लान भी शामिल किया है। इसमें यूजर्स को कुल 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 14 ओटीटी चैनल का भी सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इसमें भी आप फ्री वाइस कॉलिंग और SMS का लाभ ले सकते हैं।
4,498 रुपये का प्लान
जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स का सबसे महंगा प्लान 4498 रुपये का है। इसमें कंपनी अपने ग्राहको को कई धमाकेदार ऑफर्स देती है। इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। पूरी वैलडिटी के दौरान आप 730GB डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। यानी हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। इस प्लान में भी कंपनी 14 OTT चैनल का सब्स्क्रिप्शन दे रही है।
डाटा ऐड ऑन प्लान भी हुआ लॉन्च
जियो ने ग्राहकों के लिए 148 रुपये का एक डाटा ऐड ऑन प्लान भी पेश किया है। इस डाटा ऐड प्लान में ग्राहकों को 12 ओटीटी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की वैलडिटी 28 दिन की होगी।