Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio ने एक बार फिर दी बड़ी राहत, फ्री कॉलिंग वाले दो प्लान्स में 84 दिन के लिए दे दिया Free Netflix

Jio ने एक बार फिर दी बड़ी राहत, फ्री कॉलिंग वाले दो प्लान्स में 84 दिन के लिए दे दिया Free Netflix

रिलायंस जियो ने एक बार फिर से अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। जियो ने अपनी लिस्ट में कुछ खास तरह के रिचार्ज प्लान्स शामिल किए हैं। अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो हम आपको दो ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम दाम में आते हैं और साथ ही 84 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 06, 2025 7:00 IST, Updated : Jan 06, 2025 7:00 IST
Jio, Reliance Jio, Jio Offer, Jio Plan, Jio Best Offer, Reliance Jio Jio, Tech news, Recharge, Jio r
Image Source : फाइल फोटो रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया शानदार प्लान्स।

मोबाइल हर किसी की जरूरत बन चुका है। छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक इसका इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल हमारे कई सारे कामों में हमारी हेल्प करता है लेकिन महंगे रिचार्ज प्लान ने एक नई मुसीबत खड़ी खर दी है। जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और ऐसे में करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए कंपनी तरह के सस्ते और किफायती प्लान्स ऑफर करती है। जियो ने अब अपने कुछ खास ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। आइए आपको जियो के कुछ स्पेशल प्लान्स के बारे में बताते हैं। 

रिलायंस जियो अपने हर तरह के ग्राहकों का बखूबी ध्यान रखता है। जियो ने ओटीटी स्ट्रीमिंग करने वाले यूजर्स को बड़ी राहत दी है। कंपनी अब ऐसे प्लान्स लेकर आ गई है जिससे यूजर्स को ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। मतलब अगर आप रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपके पैसे बचने वाले हैं। 

जियो ने अपने पोर्टफोलियो में दो ऐसे धमाकेदार प्लान पेश किए हैं जिसमें पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही प्लान में आपको फ्री कॉलिंग समेत दूसरे कई सारे ऑफर्स भी दिए जाते हैं। आइए आपको जियो के इन दो धमाकेदार प्लान्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Jio का 1799 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 1799 रुपये का प्लान ऑफर करता है। अगर आप नेटफ्लिक्स पर लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको यह प्लान बेहद पसंद आने वाला है। इस प्लान में आपको कंपनी 84 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है। मतलब आपको लगभग 3 महीने तक नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

प्लान के दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। आप 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। प्लान में आपको ढेर सारा डेटा भी ऑफर किया जाता है। प्लान में 84 दिनों के लिए कुल 252GB डेटा दिया जाता है, मतलब हर दिन 3GB डेटा दिया जाता है। जियो अपने ग्राहकों को इसमें नेटफ्लिक्स के साथ साथ जियो सिनेमा का भी सब्सक्रिप्शन देता है। 

Jio का 1299 रुपये का रिचार्ज प्लान

अगर आपको 1799 रुपये का प्लान महंगा लग रहा है तो आप जियो के 1299 रुपये वाले प्लान के साथ जा सकते हैं। इस प्लान में भी कंपनी ग्राहकों को 84 दिनों के लिए फ्री नेटफ्लिक्स ऑफर कर रही है। दोनों ही प्लान्स में आपको नेटफ्लिक्स का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसमें मिलने वाले दूसरे ऑफर की बात करें तो प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिनों की होगी और आप किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। 

जियो अपने ग्राहकों को 1299 रुपये वाले प्लान में कुल 168GB हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देता है। मतलब आप डेली 2GB तक इंटरनेट स्पीड इस्तेमाल कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स के अलावा इस रिचार्ज प्लान में जियो ग्राहकों को जियो सिनेमा का भी फ्री एक्सेस दे रहा है जिसमें आप मूवीज और दूसरे एंटरटेनमेंट वाले कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते हैं। प्लान में आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Redmi Note 13 256GB की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट में हुआ हजारों रुपये का Price Drop

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement