Reliance Jio cheapest Plan: रिचार्ज प्लान्स एक बार फिर से धीरे धीरे महंगे तो जा रहे हैं। ऐसे में बार बार मंथली रिचार्ज कराना कई बार मुश्किल भरा हो जाता है। इसलिए जियो, एयरटेल और वीआई अपने यूजर्स को मंथली पैक के साथ साथ एनुअल पैक भी ऑफर करती हैं। जियो अपने करोड़ों यूजर्स को कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है। आप अपनी सुविधानुसार कोई भी रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं।
जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो के पास 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। इसलिए यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी सस्ते और महंग हर तरह के प्लान्स ऑफर करती है। अगर आप जियो के यूजर हैं और एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही शानदार प्लान की जानकारी देने वाले हैं।
जियो की लिस्ट में एक ऐसा भी प्लान शामिल है जिसमें यूजर्स को कम दाम में करीब एक साल की वैलडिटी मिलती है। इस प्लान में आप बेहद सस्ते दाम में कई सारे फायदे ले सकते हैं। हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह 895 रुपये का आता है। इस एक प्लान से आप बार बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं।
जियो के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं उसमें आपको 336 दिन की लंबी वैलिडिटी मिल जाती है। 895 रुपये से अपने नंबर को रिचार्ज करने के बाद आपको 11 महीने तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह प्लान 28 दिनों की 12 सर्किल की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जाता है।
फ्री कॉलिंग के साथ मिल रहा है डेटा का ऑफर
अगर इस प्लान के डेटा ऑफर की बात करें तो इसमें यूजर्स को कुल 24GB डेटा मिलता है। ध्यान रहे कि आपको यह डेटा एक साथ नहीं मिलेगा। आप महीने भर में सिर्फ 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस प्लान में किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग का भी फायदा ले सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कंपनी ग्राहकों को 28 दिन के लिए 50 SMS देती है।
सिर्फ ये यूजर्स ले सकते हैं फायदा
जियो के 895 रुपये के एडिशनल बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को सभी रेगुलर प्लान्स की ही तरह जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है। अगर आप इस प्लान को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि यह सभी यूजर्स के लिए नहीं है। इसका फायदा सिर्फ जियो फोन और जियो फोन प्राइमा यूजर्स ही ले सकते हैं।