आजकल टेलिकॉम कंपनियां अपने अधिकांश रिचार्ज पर डेटा ऑफर करती है। हालांकि मोबाइल पर मिलने वाले डेटा में अक्सर डेटा खत्म होने की टेंशन बनी रहती है और इसी वजह से सोच समझकर इसका इस्तेमाल करना पड़ता है। अगर आप अधिक इंटनेट का इस्तेमाल करते हैं तो ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना ही एक बेस्ट ऑप्शन है। जियो अपने 49 करोड़ ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी ग्राहकों को फ्री में ब्रॉडबैंड का कनेक्शन ऑफर कर रही है। आप जियो के ऑफर का फायदा लेकर फ्री में ब्रॉडबैंड का कनेक्शन लेक सकते हैं।
रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ आप अनलिमिटेड डेटा का फायदा को ले ही सकते हैं इसके साथ ही आपको मोबाइल डेटा की तुलना में कई गुना अधिक इंटरनेट स्पीड भी मिल जाती है। जियो इस समय पूरे देश में ब्रॉडबैंड का फ्री इंस्टालेशन ऑफर चला रहा है। इसमें आप एक रुपये खर्च किए बिना ब्रॉडबैंड कनेक्शन ले सकते हैं।
Free में लगेगा जियो एयर फाइबर
आपको बता दें कि जियो अपने ग्राहकों को केबल वाले ब्रॉडबैंड के साथ-साथ बिना तार वाली Jio AirFiber सुविधा भी ऑफर करता है। कंपनी अब AirFiber का इंस्टालेशन भी फ्री में कर रही है। जियो की AirFiber कनेक्शन में आप 1Gbps तक की हाई स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं। जियो एयर फाइबर कनेक्शन की फीस 1000 रुपये है लेकिन अब कंपनी यूजर्स के लिए इसका इंस्टालेशन फ्री में कर रही है।
जियो एयर फाइबर के इंस्टालेशन के साथ आपके पास कई तरह के रिचार्ज ऑप्शन मौजूद हैं। अगर बेस्ट प्लान की बात करें तो आप Jio AirFiber का 2222 रुपये का प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में आपको 3 महीने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ कई सारे फायदे मिल जाते हैं।
हाई स्पीड डेटा के साथ 800 चैनल्स का लुत्फ
Jio AIrFiber में 2222 रुपये के प्लान में आपको 3 महीने की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ आपको 3 महीने के लिए फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है। प्लान में आपको 1000GB तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। अगर इंटरनेट स्पीड की बात करें तो आपको इसमें 30Mbps की स्पीड मिलती है।
OTT लवर्स के लिए जियो एयर फाइबर का यह रिचार्ज प्लान काफी धमाकेदार है। इस प्लान में jioCinema Premium, Zee5,Sony Liv, Sun NXT, ALTbalaji, Lionsgate Play, ETV Wine और Shemaroo जैसे कुल 13 प्लेटफॉर्म काम का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। ओटीटी के अलावा आपको इसमें 800 से ज्यादा डिजिटल चैनल का भी फायदा मिलता है।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 128GB पर आया धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर, Amazon ने किया बड़ा प्राइस कट