Reliance Jio Postpaid Plan: एक बार फिर से टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स से मोटा मुनाफा कमाने की तरफ बढ़ रही हैं। देश में मौजूदा समय में सिर्फ जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का टेलिकॉम सेक्टर में बोलबाला है। ये तीनों ही कंपनिया अब धीरे-धीरे अपने प्रीपेड एवं पोस्टपेड प्लान्स को महंगा करती जा रही हैं। अगर आप एक जियो यूजर हैं तो आपको अब थोड़े ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जियो ने अपने पोस्टपेड प्लान की लिस्ट से सबसे सस्ते प्लान को खत्म कर दिया है और अब यूजर्स को 199 वाले बेस प्लान की जगह 299 वाला प्लान लेना पड़ेगा।
आपको बता दें कि जियो ने अपने 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को खत्म कर दिया है और अब सबसे सस्ता बेस प्लान 299 रुपये का होगा। कंपनी के इस फैसले से उन यूजर्स को झटका लगा है जो इंटरनेट के लिए बेस प्लान ले रहे थे। अब उन्हें 100 रुपये एक्स्ट्रा देना पड़ेगा
Jio 299 Postpaid Plan Benefits
जैसा की हमने आपको बताया कि आपको अब पहले की तरह जियो का सस्ता पोस्टपेड प्लान नहीं मिलने वाला है। आपको कम से कम 299 रुपये तो खर्च करने ही पड़ेंगे। कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिमाह 30 जीबी डेटा मिलेगा।
इस पोस्टपेड प्लान में बायर्स को 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड टॉक टाइम भी मिलता है। इस प्लान को लेते है ही यूजर्स को जियोटीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
Airtel वाले 399 रुपये वाले प्लान में ऑफर
एयरटेल का सबसे बेसिक पोस्टपेड प्लान 399 रुपये का आता है। इस प्लान में यूजर्स को 40 GB डेटा मिलता है। इस प्लान में सबसे बड़ा नुकसान यह है कि अगर आपका पूरा डेटा खत्म हो जाता है तो आपको किसी भी तरह से एक्स्ट्रा डेटा नहीं मिलता। इसके अतिरिक्त इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमस मिल जाते हैं।