भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बिकने वाले ब्रैंड का नाम लिया जाए तो रेडमी का नाम जरूर आएगा। बजट से लेकर मिडरेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में रेडमी जमकर पॉपुलर है। कंपनी के पास हर एक सेगमेंट के लिए दमदार स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। नए साल के मौके पर अपने फैंस के लिए रेडमी ने कई सारे स्मार्टफोन्स के दाम में बड़ी कटौती की है। अगर आप रेडमी का एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके पास खरीदारी का शानदार मौका है।
दरअसल अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भी ग्राहकों को तोहफा दे दिया है। फ्लिपकार्ट इस समय अपने ग्राहकों को रेडमी के कई सारे स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डील ऑफर कर रहा है। कंपनी फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। आइए आपको रेडमी के 4 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जो हैवी डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं।
Redmi A3 128GB पर डिस्काउंट ऑफर
अगर आपका बजट कम है और आप एक मजबूत और डीसेंट फीचर वाला फोन लेना चाहते है तो आप Redmi A3 की तरफ जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये है लेकिन अभी इस पर 38% का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इसके बाद आप इसे सिर्फ 7,331 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Redmi 13C 5G डिस्काउंट ऑफर
अगर आप कम दाम में एक 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi 13C 5G की तरफ जा सकते हैं। इसके 128GB वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट धांसू ऑफर दे रहा है। वेबसाइट पर यह फोन 15,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है लेकिन इस पर 38% का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 9,875 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है।
Redmi 12 128GB डिस्काउंट ऑफर
Redmi 12 रेडमी का एक पॉपुलर स्मार्टफोन है। इसके कंपनी ने 2024 में लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट से इसे अब तक 71 से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं। इस फोन की रियल प्राइस 15,999 रुपये है लेकिन इस पर 50% का धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। आधी कीमत गिरने के बाद आप इसे सिर्फ 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Redmi 13C 4GB RAM डिस्काउंट ऑफर
डेली रूटीन वर्क के लिए एक सस्ता स्मार्टफोन चाहिए तो आप Redmi 13C की तरफ जा सकते हैं। इस फोन में 4GB की रैम औ 128GB की स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग या फिर चैटिंग के लिए कोई फोन रखना है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये है लेकिन अभी इस पर 38% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 7,398 रुपये में खरीद सकते हैं।
Redmi 11 Prime 5G डिस्काउंट ऑफर
अगर आप 10 हजार रुपये में एक ऐसा फोन चाहते हैं तो जो दो तीन साल तक आपका काम चला दे तो आप Redmi 11 Prime 5G की तरफ जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है लेकिन इस पर अभी 34% का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेते हैं तो आपको यह 10 हजार से भी काफी कम कीमत में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- BSNL लाया बिना डेटा वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, 90 दिन तक मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग