Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 200MP कैमरा, 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ शाओमी जल्द लॉन्च करेगी Redmi Note 13 सीरीज

200MP कैमरा, 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ शाओमी जल्द लॉन्च करेगी Redmi Note 13 सीरीज

भारत में शाओमी के स्मार्टफोन का जबरदस्त क्रेज है। कंपनी ने अभी बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब मिडरेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है। रेडमी बहुत जल्द भारत में Redmi Note 13 को पेश करेगी। सीरीज के तीनों ही फोन्स में यूजर्स को दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा मिलने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: December 07, 2023 12:14 IST
redmi note 13, redmi note 13 pro, redmi note 13 series, xiaomi, redmi, redmi 13c, redmi note 13 pro - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सीरीज के तीनों ही फोन में ग्राहकों को फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलने वाले हैं।

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी के दुनियाभर में फैंस हैं। भारत में शाओमी के फोन्स खूब पसंद किए जाते हैं। कंपनी हर एक सेगमेंट के ग्राहकों का विशेष ध्यान रखती है। यही वजह है कि कंपनी सस्ते और महंगे दोनों तरह के स्मार्टफोन को मार्केट में उतारती है। हाल ही में कंपनी ने बजट सेगमेंट में Redmi 13C 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द ही मिडरेंज सेगमेंट में एक नई सीरीज को पेश करने जा रही है। 

दरअसल शाओमी के फैंस पिछले काफी दिनों से Redmi Note 13 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। रेडमी की यह सीरीज एक फ्लैगशिप सीरीज होगी। Redmi Note 13 की लेटेस्ट लीक्स में यह खुलासा हुआ है कि कंपनी इसे जनवरी में पेश कर सकती है। इसमें यूजर्स को धमाकेदार कैमरा फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी का दावा है कि Redmi 13C का लॉन्च इवेंट Redmi Note 13 Pro+ 5G से शूट किया गया है। 

फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से Redmi Note 13 सीरीज की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि कंपनी ने इस सीरीज को अपने होम मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ पेश किए गए हैं। 

Redmi Note 13 सीरीज  की कीमत

चीन के बाजार में इस सीरीज का बेस मॉडल CNY 1,199 यानी लगभग 13,900 रुपये में पेश किया है। जबकि वहीं Redmi Note 13 Pro को कंपनी ने CNY 1,499 यानी लगभग 17,400 रुपये में लॉन्च किया है। 

अगर सीरीज के टॉप मॉडल Redmi Note 13 Pro+ की बात करें तो यह CNY 1,999 यानी लगभग 22,800 रुपये में पेश की गई है। 

Redmi Note 13 में मिलेंगे ये फीचर्स

  1. Redmi note 13 सीरीज में 6.67-इंच  का डिस्प्ले होगा जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन मिलेगा।
  2. Redmi note 13 सीरीज का डिस्प्ले एमोलेड पैनल के साथ आएगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। 
  3. परफॉर्मेंस के लिए प्रो मॉडल में यूजर्स को स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा जबकि वहीं Redmi Note 13 Pro+ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस होगा। 
  4. सीरीज का प्रो मॉडल 200MP कैमरे के साथ आएगा जबकि बेस मॉडल 108MP के साथ आएंगे। तीनों ही फोन ट्रिपल कैमर सेटअप के साथ आएंगे। 
  5. Redmi Note 13 Pro में ग्राहकों को 5,100mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 
  6. Redmi Note 13 Pro+ को कंपनी 5000mAh के साथ आएगी और इसे आप 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- OpenAI को टक्कर देने के लिए Google ने लॉन्च किया Gemini AI, मिलेंगे स्पेशल फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement