Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi Note 13 सीरीज की नए साल में होगी एंट्री, कंपनी ने इंडिया लॉन्च किया कंफर्म

Redmi Note 13 सीरीज की नए साल में होगी एंट्री, कंपनी ने इंडिया लॉन्च किया कंफर्म

पॉपुलर टेक ब्रैंड शाओमी 2024 की शुरुआत से ही भारत में धमाल मचाने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी ने नए साल में Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज को शाओमी चीन के मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी इसे भारतीय यूजर्स के लिए पेश करने जा रही है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 14, 2023 9:30 IST, Updated : Dec 14, 2023 9:30 IST
Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro Plus, Redmi Note 13 Pro india price, Redmi Note 13 Pro Plus specifi
Image Source : फाइल फोटो रेडमी की नई सीरीज में फैंस को तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Redmi Note 13 Series india launch: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी एक पॉपुलर टेक ब्रैंड है। बजट और मिडरेंज सेगमेंट में इसके स्मार्टफोन जमकर पसंद किए जाते हैं। अब कंपनी नए साल यानी 2024 में भारतीय बाजार में एक बड़ा धमाका करने वाली है। दरअसल कंपनी भारत में अपनी नई Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। शाओमी की तरफ से इसका टीजर जारी किया गया है। 

आपको बता दें कि शाओमी की रेडमी नोट सीरीज जमकर पसंद की जाती है। कंपनी ने इस सीरीज के लाखों यूनिट्स बेचे हैं। शाओमी Redmi Note 13 सीरीज को चीन के मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। भारतीय फैंस पिछले काफी दिनों से इसके आने का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म होने वाला है। 

बता दें कि शाओमी की अपकमिंग सीरीज 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले Redmi Note 12 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगी। शाओमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Redmi Note 13 सीरीज की लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया। कंपनी इस सीरीज को नए साल के पहले सप्ताह में मार्केट में उतारेगी। शाओमी पिछली सीरीज की ही तरह इस अपकमिंग सीरीज को भी सुपर नोट टैगलाइन के साथ ही प्रमोट कर रही है। 

Redmi Note 13 की ये होगी कीमत

Redmi Note 13 सीरीज के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत चीन में लॉन्च वेरिएंट की कीमत के बराबर ही हो सकती है। शाओमी ने चीन में Redmi Note 13 की शुरुआती कीमत CNY 1,199 यानी (लगभग 13,900 रुपये) है, Redmi Note 13 Pro की शुरुआती कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,400 रुपये) रखी गई है जबकि वहीं सबसे अपर वेरिएंट और Redmi Note 13 Pro+ की चीन में शुरुआती कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) है। 

Redmi Note 13 के फीचर्स

शाओमी इस सीरीज में  Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ मॉडल्स को पेश कर सकती है। अगर रेडमी नोट 13 सीरीज के फीचर्स की बात करें तो इसमें फैंस को फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स देखने को मिलेंगे।  यह सीरीज एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करेगी। इसमें ग्राहकों को 6.67 इंच का 1.5K फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। Note 13 में कंपनी  MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दे सकती है। हालांकि प्रो मॉडल में यूजर्स को Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर और Pro+ में MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: iPhone यूजर्स के बीच इन ऐप्स ने इस साल खूब बटोरी वाहवाही, Apple ने जारी की लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail