Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi Note 13 Series की पहली सेल आज, Amazon-Flipkart पर ऑफर्स की बारिश

Redmi Note 13 Series की पहली सेल आज, Amazon-Flipkart पर ऑफर्स की बारिश

Redmi Note 13 Series की पहली सेल आज यानी 10 जनवरी को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। इस सेल में रेडमी के नए लॉन्च हुए फोन की खरीद पर अच्छा ऑफर मिलेगा। इस स्मार्टफोन सीरीज की सेल अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ Mi.com पर आयोजित की जाएगी।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: January 10, 2024 9:30 IST
Redmi Note 13 Series- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI REDMI Redmi Note 13 Series की पहली सेल आज दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी।

Redmi Note 13 Series first sale in India: रेडमी नोट 13 सीरीज को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro आते हैं। रेडमी की यह स्मार्टफोन सीरीज 12GB तक RAM, 5000mAh की बैटरी, AMOLED डिस्प्ले जैसे दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज की पहली सेल 10 जनवरी यानी आज दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन खरीदने वालों को कंपनी की तरफ से कुछ लॉन्च ऑफर्स भी मिल सकते हैं। रेडमी की यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 12 सीरीज की अपग्रेड है।

पहली सेल मे गजब के ऑफर

इस सीरीज की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ Mi.com पर भी आयोजित की जाएगी। Redmi Note 13 को Amazon से, जबकि दोनों प्रो मॉडल को Flipkart से खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 13 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल में ICICI बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर 1,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की पहली सेल Flipkart पर आयोजित की जाएगी। ये दोनों स्मार्टफोन भी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आते हैं। इन दोनों फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट ICICI बैंक कार्ड पर मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। Redmi Note 13 Pro की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है, जबकि इसका प्रो प्लस मॉडल 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है।

Redmi Note 13

Image Source : INDIA TV
Redmi Note 13

Redmi Note 13 Series के फीचर्स

  1. रेडमी नोट 13 सीरीज के तीनों फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनमें पंच-होल डिजाइन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। 
  2. Redmi Note 13 में MediaTek Dimensity 6080, प्रो मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 और प्रो प्लस में MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर मिलेगा।
  3. ये तीनों डिवाइसेज 12GB LPDDR5 RAM के साथ आते हैं। वहीं, इनमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। ये तीनों फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करते हैं, जिनमें जल्द ही HyperOS का अपडेट मिलेगा।
  4. रेडमी नोट सीरीज के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। बेस मॉडल में 108MP, जबकि अन्य दोनों प्रो मॉडल में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इस सीरीज में फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दमदार बैटरी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- विश्व हिन्दी दिवस 2024: ये बेस्ट ऐप्स और वेबसाइट्स अंग्रेजी से हिन्दी में करते हैं सटीक ट्रांसलेशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement