Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi Note 13 Pro+ का वर्ल्ड चैम्पियन एडिशन भारत में लॉन्च, 200MP कैमरा समेत तगड़े हैं फीचर्स

Redmi Note 13 Pro+ का वर्ल्ड चैम्पियन एडिशन भारत में लॉन्च, 200MP कैमरा समेत तगड़े हैं फीचर्स

Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने कई यूनीक चीजें दी हैं। इस फोन को कंपनी ने भारत में 10 साल पूरा होने और अर्जेंटिना की फुटबॉल एसोसिएशन के साथ डिजाइन किया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 30, 2024 14:11 IST, Updated : Apr 30, 2024 14:38 IST
Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition
Image Source : FILE Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition

Redmi Note 13 Pro+ 5G का स्पेशल वर्ल्ड चैम्पियन एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। रेडमी के इस मिड बजट स्मार्टफोन को कंपनी ने साल की शुरुआत में उतारा था। इस फोन का यह स्पेशल एडिशन अर्जेन्टिना की फुटबॉल एसोसिएशन के साथ साझेदारी में लॉन किया गया है। रेडमी ब्रांड के 10 साल पूरा होने पर चीनी कंपनी ने इस खास एडिशन को उतारा है। यह फोन 200MP कैमरा, 12GB RAM जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Redmi Note 13 Pro+ WC एडिशन को शाओमी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 34,999 रुपये है और इसकी बिक्री 15 मई 2024 को की जाएगी। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart के साथ-साथ शाओमी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से किया जाएगा। कंपनी इस फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI बैंक के कार्ड पर और 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है।

स्पेशल एडिशन में क्या है खास?

Redmi Note 13 Pro+ WC एडिशन ब्लू कलर डिजाइन के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर अर्जेन्टिना की फुटबॉल टीम का एम्बल्म लगा है। इसके अलावा बैक में अर्जेंटिना टीम का झंडा है। कंपनी ने इसके अलावा बैक पैनल में 10 नंबर भी मेंशन है, जो ब्रांड के 10 साल पूरा होने को इंडिकेट कर रहा है। शाओमी ने इसके अलावा फोन के साथ मिलने वाले 120W ट्रैवल चार्जर और केबल में भी ब्लू कलर दिया है, जो फोन के एस्थेटिक्स को मैच करता है। इसके अलावा फोन के यूजर इंटरफेस को भी थीम के आधार पर रखा गया है।

Redmi Note 13 Pro+ WC एडिशन के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलता है। रेडमी का यह मिड बजट फोन MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

रेडमी का यह स्पेशल एडिशन Android 13 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Dolby Atmos, NFC, IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Redmi Note 13 Pro+ 5G के बैक में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement