भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रेडमी एक पॉपुलर कंपनी है। बजट से लेकर मिड रेंज और मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में रेडमी के स्मार्टफोन्स काफी पसंद किए जाते हैं। फ्लिपकार्ट इस समय अपने ग्राहकों को रेडमी के फोन्स पर अच्छी डील ऑफर कर रहा है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Redmi Note 12 Pro 5G की तरफ जा सकते हैं।
रेडमी के पोर्टफोलियो में आपको सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के फोन्स मौजूद हैं। Redmi Note 12 Pro कंपनी का एक पॉपुलर स्मार्टफोन रहा है। इस फोन में शॉओमी ने कम प्राइस में दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें आप नॉर्मल रूटीन वर्क के साथ अपने प्रोफेशनल वर्क भी कर सकें तो यह फोन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।
फ्लिपकार्ट में साल की पहली बड़ी सेल Monument Sale 2025 शुरू होने जा रही है। इस सेल की शुरुआत से पहले ही कंपनी ने Redmi Note 12 Pro पर डिस्काउंट ऑफर देना शुरू कर दिया है। सेल ऑफर में आप इस फोन पर अपने हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं।
Flipkart में धड़ाम हुई कीमत
Redmi Note 12 Pro पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इस स्मार्टफोन का 256GB वाला वेरिएंट इस समय 32,999 रुपये पर लिस्टेड है। रिपब्लिक डे सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने इसकी कीमत पर 43% की कटौती कर दी है। इस ऑफर के साथ आप इस फोन सिर्फ 18,790 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। आप सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में ही करीब 15 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं।
अगर आप अधिक पैसे बचाना चाहते हैं फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। हमेशा की तरह Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी करने पर आपको 5% का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं।
Redmi Note 12 Pro के फीचर्स
- इस स्मार्टफोन को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। इसमें 6.67 इंच की एमोलेड पैनल दिया गया है।
- डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+, Dolby Vision और 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है।
- परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया है।
- फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50+8+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध कराया है।
यह भी पढ़ें- Jio का 2025 में एक और धमाका, करोड़ों यूजर्स को 2 साल तक फ्री मिलेगी ये सुविधा