Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi A4 5G की भारत में सेल शुरू, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, 50MP का मिलेगा कैमरा

Redmi A4 5G की भारत में सेल शुरू, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, 50MP का मिलेगा कैमरा

अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिग्गज कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपना एक सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi A4 5G को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 27, 2024 19:49 IST, Updated : Nov 27, 2024 19:49 IST
Redmi A4, Redmi A4 Price, Redmi A4 Sale, Redmi A4 Sale Offer, Tech news, Flipkart, Flipkart Sale
Image Source : फाइल फोटो रेडमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू।

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रेडमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi A4 को लॉन्च किया था। अगर आप कम बजट में एक दमदार फीचर्स और मजबूत स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने आज यानी 27 नवंबर से इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। 

Redmi A4 5G स्मार्टफोन 27 नवंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। डेली रूटीन वर्क के साथ-साथ इस स्मार्टफोन में आपको एंटरटेनमेंट और गेमिंग जैसे टास्क में भी बेहतीरन परफॉर्मेंस मिलने वाली है। बता दें कि इस फोन के लिए आपको 10 हजार रुपये से भी कम खर्च करने पड़ेंगे। 

Redmi A4 5G  की कीमत और वेरिएंट

आपको बता दें कि Redmi A4 5G को रेडमी ने दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। 64GB स्टोरेज वाले मॉडल को आप सिर्फ 8499 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं इसके 128GB वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए 9499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आप इस स्मार्टफोन को स्पार्कल पर्पल और स्टैरी ब्लैक कलर्स ऑप्शन मिलेंगे। 

Redmi A4 5G  के फीचर्स

Redmi A4 5G स्मार्टफोन में रेडमी की तरफ से 6.88 इंच का दमदार डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको HD+ रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1640 X 720 पिक्सल मिलते हैं। डिस्प्ले में लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 4s Gen2 चिपसेट दिया गया है। आउट ऑफ द बॉक्स Redmi A4 5G में आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है जो कि HyperOS कस्टम स्किन पर रन करता है। 

फोटोग्राफी के लिए Redmi A4 5G के रियर पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में आपको सेकंडरी कैमरा और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 2 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा फोन में आपको 4 साल तक के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जाएगा। यह बजट स्मार्टफोन 3.5mm आडियो जैक के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 128GB की एक झटके में गिरी कीमत, Flipkart में धड़ाम हुए दाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement