Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi करने वाला है बड़ा धमाका, नए साल पर लॉन्च करेगा 256GB वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स हुए रिवील

Redmi करने वाला है बड़ा धमाका, नए साल पर लॉन्च करेगा 256GB वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स हुए रिवील

Redmi 14C 5G अगले महीने भारत में लॉन्च होगा। इस फोन के फीचर्स समेत कई जानकारियां समने आई है। रेडमी का यह फोन 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 30, 2024 14:41 IST, Updated : Dec 30, 2024 14:52 IST
Redmi 14C 5G
Image Source : FILE रेडमी 14सी 5जी

Redmi का एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होने वाला है। रेडमी के इस स्मार्टफोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। कंपनी ने इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट किया है। फ्लिपकार्ट के माइक्रोपेज पर फोन के डिजाइन के साथ-साथ कई फीचर्स भी रिवील हुए हैं। पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 13C 5G के इस अपग्रेड मॉडल में 256GB इंटरनल स्टोरेज, 50MP कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Flipkart लिस्टिंग में रिवील हुए फीचर्स

Redmi 14C 5G को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Redmi 14R 5G के रीब्रांड मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन को '2025G' के नाम से टीज किया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, रेडमी के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लू और ब्लैक में पेश किया जाएगा। रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन को केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसके पूरे फीचर्स रिवील नहीं किए हैं, हालांकि फोन का डिजाइन पूरी तरह से रिवील हो चुका है।

Redmi 14C 5G के फीचर्स

रेडमी का यह सस्ता फोन 6.88 इंच के बड़े FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रेजलूशन 1640 x 720 पिक्सल होगा। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक की होगी यह फोन 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आ सकता है। इस फोन में DC डिमिंग, आई प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Redmi TV, Redmi Smartphones

Image Source : FILE
रेडमी 4सी 5जी

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdrgaon 4 Gen 2 चिपसेट मल सकता है। इसके बैक में सर्कुलर रिंग डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। फोन में 13MP का मेन और 5MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 5,160mAh की दमदार बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फोन से आएगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें - सरकार ने लैपटॉप-PC इंपोर्ट पर कंपनियों को दी बड़ी राहत, 2025 में आयात पर नहीं लगेगा बैन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement