Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. बजट सेगमेंट में मचने वाली है खलबली, 1 अगस्त को आ रहा है Redmi 12, जानें इसके फीचर्स

बजट सेगमेंट में मचने वाली है खलबली, 1 अगस्त को आ रहा है Redmi 12, जानें इसके फीचर्स

अगर आप एक बजट स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके गुड न्यूज है। रेडमी अपने फैंस के लिए अगले महीने Redmi 12 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसमें तगड़े फीचर्स दिए हैं। Redmi 12 में आपको मीडियाटेक हेलियो G88 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 21, 2023 14:53 IST, Updated : Jul 21, 2023 14:53 IST
redmi 12, redmi 12 price in india, redmi 12 specifications, redmi 12 launch date
Image Source : फाइल फोटो बजट सेगमेंट में यह स्मार्टफोन कई ब्रैंड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

ज्यादातर लोग एक कम दाम में आने वाले बजट स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं। अगर बजट सेगमेंट की बात की जाए तो इसमें एक तरह से सिर्फ एक कंपनी का वर्चस्व चलता है जिसका नाम है रेडमी। रेडमी भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर स्मार्टफोन 12 हजार से 25 हजार के बीच में लॉन्च करती है। अब एक बार फिर से कंपनी एक बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी  Redmi 12 को पेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। 

शाओमी की सब ब्रैंड रेडमी अगले महीने अगस्त की पहली तारीख को Redmi 12 लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की ज्यादातर डिटेल्स सामने आ चुकी है। कंपनी ने बजट सेगमेंट को देखते हुए इस स्मार्टफोन को तैयार किया है और यह दूसरे ब्रैंड को कड़ी टक्कर दे सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स से...

ग्राहकों को मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन

रेडमी Redmi 12 को तीन कलर ऑप्शन Jade Black, Moonstone Silver और Pastel Blue में लॉन्च करेगी। अगर आप सिल्वर कलर वाले ऑप्शन पर लाइट डालते हैं तो यह रेनबो पैटर्न की तरह दिखाई देगा। आप अगर इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Redmi 12 की ये होगी कीमत

आपको बता दें कि इस डिवाइस को भारत से पहले यूरोप और थाइलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। यूरोप में इसे करीब 17 हजार रुपये के पास लॉन्च किया गया है। वहीं थाइलैंड में कंपनी ने इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को करीब 12,500 रुपये में लॉन्च किया है। भारत में कंपनी इसे यूरोप की प्राइसिंग के करीब ही लॉन्च कर सकती है। 

  1. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.75 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
  2. डिस्प्ले में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 90Hz का सपोर्ट दिया जाएगा। 
  3. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया जाएगा। 
  4. कंपनी ने रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।
  5. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर ही रन करेगा।  
  6. इसमें कंपनी 5000mAh की बैटरी दी जाएगी,इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। 
  7. यूजर्स को को इसमें मीडियाटेक हेलियो G88 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। 
  8. इसमें ग्राहकों को 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। 
  9. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा कैमरा अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा।
  10. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- JIO के पास है कमाल का प्लान, 399 रुपये में 4 लोगों को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement