Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi 12 5G और Moto G14 कल होंगे लॉन्च, बजट सेगमेंट में होगी कड़ी टक्कर, जानें कौन मार सकता है बाजी

Redmi 12 5G और Moto G14 कल होंगे लॉन्च, बजट सेगमेंट में होगी कड़ी टक्कर, जानें कौन मार सकता है बाजी

रेडमी और मोटोरोला दोनो ही अपना एक नया स्मार्टफोन कल 1 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। दोनों ही स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। रेडमी 12 को आप अमेजन से खरीद पाएंगे जबकि मोटो जी 14 को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: July 31, 2023 7:59 IST
Redmi 12, Moto G14 , Moto g14 price, moto g14 price in india, moto g14 specification, moto g14 featu- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो दोनों ही स्मार्टफोन में आपको शानदार लुक्स और परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

कल यानी 1 अगस्त को बजट सेगमेंट में दो दिग्गज कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। शाओमी का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Redmi 12 5G और मोटोरोला की तरफ से Moto G 14 5G को कल भारत में लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही कंपनियों ने अपने अपने स्मार्टफोन में बजट सेगमेंट के ग्राहकों को टारगेट किया है। इसलिए दोनो ही स्मार्टफोन के बीच में कड़ी टक्कर होने वाली है। अगर आप एक सस्ता और टिकाउ स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो अब आपके पास दो लेटेस्ट स्मार्टफोन के ऑफ्शन आने वाले हैं।

Redmi 12 और Moto G14 की लॉन्चिंग कल है लेकिन लॉन्च से पहले ही दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो चुका है। लुक्स और डिजाइन में दोनो ही स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। अब यह एक पर्सनल च्वाइस होगी कि किसका लुक आपको ज्यादा इंप्रेस करने में कामयाब रहता है। Redmi 12 को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे जबकि वहीं Moto G14 को आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे।

Redmi 12 के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 12 स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.79 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। 

डिस्प्ले एमोलेड पैनल से लैस होगा जिसमें स्मूथ परफॉर्मेस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। 
लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा।
रेडमी इस स्मार्टफोन को बाजार में 4G और 5G दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी। 
Redmi 12 5G के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। 
आउट ऑफ द बॉक्स Redmi 12 5G एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड होगा जो कि MIUI 14 पर रन करेंगे।
इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी होगी जिसमें फास्ट चार्जिंग का  भी सपोर्ट मिलेगा। 
Redmi 12 5G को आप 6GB+128GB, 8GB+256GB के ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।
Redmi 12 4G में एक वेरिएंट 4GB+128GB का होगा जबकि दूसरा वेरिएंट 6GB+128GB का होगा।

Moto G14 के स्पेसिफिकेशन्स 

Moto G 14 में ग्राहकों को 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। 
इसमें मोटो ने यूनीसोक T616 SOC चिपसेट वाला प्रोसेसर दिया है।
मोटो ने इसका सिर्फ एक ही वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ही लॉन्च किया है। 
MOto G14 में यूजर्स को डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। 
यह स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इसमें यूजर्स को  5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। 
Moto G 14 की कीमत 10 हजार रुपये से 11 हजार रुपये के बीच हो सकती है। 

यह भी पढ़ें- VI को किंग बना देगा ये रिचार्ज प्लान, हर दिन मिलेगा 2GB डाटा और फ्री कालिंग, 6 घंटे तक फ्री डेटा का भी ऑफर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement