Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme ला रहा पेरीस्कोप कैमरा वाला सस्ता फोन, Redmi Note 13 सीरीज को मिलेगी टक्कर

Realme ला रहा पेरीस्कोप कैमरा वाला सस्ता फोन, Redmi Note 13 सीरीज को मिलेगी टक्कर

Realme जल्द ही पेरीस्कोप कैमरा वाला सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है।

Written By: Harshit Harsh
Published : Dec 29, 2023 11:38 IST, Updated : Dec 29, 2023 11:38 IST
Realme Periscope, Realme 12 Pro
Image Source : REALME INDIA रियलमी जल्द पेरीस्कोप कैमरा वाला फोन भारत में लॉन्च करेगा।

2024 की शुरुआत में कई ब्रांड्स अपने स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। जनवरी में Redmi Note 13 सीरीज, Vivo X100 सीरीज, Poco X6 सीरीज और Samsung Galaxy S24 सीरीज लॉन्च हो सकते हैं। इन ब्रांड्स के अलावा Realme भी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टीज किया है। Realme India ने अपने ट्वीट में पेरीस्कोप कैमरा की तस्वीर शेयर करते हुए 'No Periscope, No Flagship' लिखा है, जिसका मतलब है कि अगर प्रीमियम फोन में पेरीस्कोप कैमरा नहीं हैं, तो वह फ्लैगशिप फोन नहीं है।

इससे पहले रियलमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro को पेरीस्कोप कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। यह फोन ब्रांड का पहला डिवाइस था, जिसमें पेरीस्कोप कैमरा मिलता है। इसके अलावा कंपनी मिड रेंज में भी पेरीस्कोप कैमरा का इस्तेमाल कर सकती है। पिछले दिनों लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 12 Pro+ 5G में OmniVision OV64B पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 3x ऑप्टिकल जूम को भी सपोर्ट कर सकता है।

Realme 12 Pro सीरीज BIS पर लिस्ट

Realme GT 5 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बात करें तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं, Realme 12 Pro सीरीज में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। Realme GT 5 Pro को फिलहाल भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर अभी तक लिस्ट नहीं किया गया है। वहीं, Realme 12 Pro सीरीज को BIS पर मॉडल नंबर RMX3840 और RMX3842 के नाम से लिस्ट किया जा चुका है।

इस साल लॉन्च हुए Realme 11 Pro सीरीज में 200MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। इस सीरीज में 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Realme 12 Pro सीरीज को भी 25,000 रुपये से 30,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- सस्ते में iPhone 15 खरीदने का मौका, Apple ने इतने तक घटाए दाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement