Realme, Poco, Xiaomi, Oppo, Vivo जैसी स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए फोन में कई तरह के यूनीक फीचर्स ऑफर करते हैं। कई बार कंपनियां बड़ी बैटरी, अच्छे डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर के नाम पर यूजर्स को अपना फोन बेचने के लिए हाईप क्रिएट करते हैं। 10 से 15 हजार रुपये की प्राइस रेंज में मिलने वाले फोन की तुलना महंगे फोन से करते हैं, ताकि यूजर्स आसानी से उनका प्रोडक्ट खरीदने के लिए तैयार हो जाए। भारतीय बाजार में इस प्राइस रेंज में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।
एक जैसे डिजाइन की खुली पोल
Realme भारत में बजट रेंज में अपनी नंबर सीरीज के साथ-साथ C, P और Narzo सीरीज के फोन लॉन्च करता है। इन सभी सीरीज के फोन का लुक और डिजाइन एक जैसा ही होता है। इनमें महज 19-20 का फर्क रहता है। रियलमी के एक ऐसे ही बजट स्मार्टफोन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने चीनी कंपनी की पोल खोलकर रख दी है। इस वीडियो में रियलमी के फोन के बैक में चार कैमरे वाला डिजाइन दिख रहा है, लेकिन फोन का बैक पैनल ओपन होते ही आपका दिमाग सनक जाएगा।
इस वीडियो में रियलमी के बजट स्मार्टफोन के बैक में चार कैमरा मॉड्यूल वाला एक फोन दिख रहा है। जैसे ही फोन का बैक पैनल ओपन होता है, फोन के बैक में केवल एक ही कैमरा मौजूद रहता है। रियलमी के इस फोन के बैक में तीन कैमरे का दावा कंपनी करती है, लेकिन फोन के बैक में केवल एक ही कैमरा दिया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने रियलमी को शिकायत की है।
वीडियो देखकर यूजर्स कंफ्यूज
ज्यादातर यूजर्स इस वजह से भी कंफ्यूज रहते हैं कि रियलमी के डुअल, ट्रिपल या क्वाड कैमरा वाले फोन का डिजाइन एक जैसा है। ऐसे में फोन के बैक में वास्तविक में कितने कैमरे हैं, इसे यूजर्स जान भी नहीं पाएंगे। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट पोस्ट किए हैं और रियलमी से इसकी शिकायत की है।
यह भी पढ़ें - Starlink को लेकर क्यों बढ़ी Airtel-Jio की टेंशन? जानें कैसे बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग