Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 493 रुपये की EMI में मिल रहा Realme का 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन

493 रुपये की EMI में मिल रहा Realme का 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन

Realme के 6000mAh बैटरी वाले लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन की खरीद पर धांसू ऑफर दिया जा रहा है। रियलमी का यह फोन महज 493 रुपये की EMI में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर कई बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 07, 2025 18:40 IST, Updated : Mar 07, 2025 18:40 IST
Realme P3x 5G
Image Source : रियलमी इंडिया रियलमी P3x 5G

Realme ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए 6000mAh की दमदार बैटरी वाले 5G फोन की कीमत घटा दी है। रियलमी का यह फोन महज 493 रुपये की शुरुआती EMI में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर कई और डिस्काउंट भी ऑफर किए जा रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रहे सेल में रियलमी का यह तगड़ा 5G स्मार्टफोन बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए, जानते हैं इस फोन की कीमत और खरीद पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

Realme P3x 5G की कीमत और ऑफर

रियलमी का यह लेटेस्ट फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा फोन को 493 रुपये की शुरुआती EMI में भी घर लाया जा सकता है।

Realme P3x 5G के फीचर्स

रियलमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 6400 5G प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की रैम को वर्चुअली 18GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। साथ ही, स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 

Realme P3x 5G में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस सस्ते फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 45W SuperVOOC USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें - Apple को बड़ी राहत, इस देश में हटेगा iPhone 16 पर लगा बैन, जल्द शुरू होगी बिक्री

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement