Realme ने अपनी नई P सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme P1 और Realme P1 Pro 5G उतारे गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने realme Buds T110 और Realme Pad 2 को पेश किया है। रियलमी के ये प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल किए जाएंगे। रियलमी P सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Vivo T2 और Vivo T3 के सीधी टक्कर देंगे। आइए, जानते हैं रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में...
Realme P1 Pro 5G के फीचर्स
इस सीरीज के प्रो मॉडल में 6.7 इंच का 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है और यह 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में बिल्ट-इन आई प्रोटेक्शन फीचर दिया गया है। रियलमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल RAM मिलता है। इसके साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। रियलमी का यह बजट फोन 5000mAh की दमदार बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन में गेमिंग के लिए 3D वेपर कूलिंग सिस्टम मिलता है।
यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT-600 मेन OIS कैमरा मिलेगा। साथ में दो और कैमरे के साथ LED फ्लैश लाइट दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। रियलमी का यह फोन Air Gesture, IP65 वाटर रेसिस्टेंट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, Rainwater स्मार्ट टच जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
Realme P1 5G के फीचर्स
Realme P1 5G में 6.67 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। रियलमी का यह बजट फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में भी 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन भी Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।
Realme P1 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 16MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में भी Rainwater स्मार्ट टच, IP54 वाटर और डस्ट प्रूफ, वेपर कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
Realme P1 Series की कीमत
Realme P1 Pro 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन- Parrot Blue और Phoneix Red में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है। फोन की अर्ली वर्ड सेल आज शाम 6 से 8 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इसकी खरीद पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Realme P1 5G को भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन- Peacock Green और Phoneix Red में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 18,999 रुपये में आता है। फोन की अर्ली वर्ड सेल आज शाम 6 से 8 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इसके बेस वेरिएंट की खरीद पर 1,000 रुपये का और टॉप वेरिएंट पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।