Friday, April 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme का नया फोन मचाएगा धमाल, Vivo-Oppo -Samsung की बढ़ेगी टेंशन

Realme का नया फोन मचाएगा धमाल, Vivo-Oppo -Samsung की बढ़ेगी टेंशन

रियलमी अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। कंपनी का अपकमिंग फोन Realme Neo 7 SE होगा। यह स्मार्टफोन मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में वीवो, ओप्पो और सैमसंग को सीधी टक्कर देने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 26, 2025 15:27 IST, Updated : Jan 26, 2025 15:27 IST
realme neo 7 se, realme neo 7 se sale, realme neo 7 se price, realme neo 7 se feature
Image Source : फाइल फोटो रियलमी जल्द लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी अपने फैंस और ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Realme Neo 7 SE होगा। कुछ समय पहले कंपनी की तरफ से इस फोन के कुछ स्पेक्स की जानकारी फैंस को दी गई थी। फिलहाल अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। लेकिन, इसको लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं।

Realme Neo 7 SE एक मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इसमें यूनिक डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। हाल ही में TENAA लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन की फोटो और डिटेल्स को शियर किया गया था। यहां पर इसके स्पेसिफिकेशन्स को भी लिस्ट किया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन मार्केट में वीवो, ओप्पो के फोन्स को सीधी टक्कर देगा। 

Realme Neo 7 SE में मिलेगी धांसू परफॉर्मेंस

आपको बता दें कि रियलमी की तरफ से पहले ही यह कहा जा चुका है कि Realme Neo 7 SE में डाइमेंसिटी 8400  मैक्स चिपसेट मिलने वाला है। इससे साफ है कि इस फोन में आपको धमाकेदार स्पीड मिलेगी। TENAA लिस्टिंग लिस्टिंग से पता चलता है कि इस फोन में 6850mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले मिल सकता है। 

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा। वहीं अगर आप सेल्फी लवर हैं या फिर वीडियो कॉलिंग करते हैं तो इसके लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

रैम-स्टोरेज के होंगे कई ऑप्शन

Realme Neo 7 SE को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें आपको 8GB रैम, 15GB रैम और 24GB रैम के ऑप्शन मिल सकते हैं। इसी तरह स्मार्टफोन में आपको 128GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज, 512GB स्टोरेज और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन डिस्प्ले बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है। इसके अलावा में स्मार्ट डिवाइसेस को कंट्रोल करने के लिए IR ब्लास्टर फीचर भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 26 रुपये में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स खरीदने का मौका, Republic Day पर इससे सस्ता कुछ नहीं मिलेगा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement