Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme Narzo 70 Pro 5G किस दिन भारत में होगा लॉन्च? कंपनी ने दी जानकारी

Realme Narzo 70 Pro 5G किस दिन भारत में होगा लॉन्च? कंपनी ने दी जानकारी

Realme Narzo 70 Pro 5G को भारत में होली से पहले लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। रियलमी का यह स्मार्टफोन पिछले साल आए Narzo 60 Pro का अपग्रेड मॉडल होगा। फोन के बैक में डुअल टोन ग्लास फिनिश मिल सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 11, 2024 13:26 IST, Updated : Mar 11, 2024 13:45 IST
Realme Narzo 70 Pro 5G
Image Source : FILE Realme Narzo 70 Pro 5G

Realme Narzo 70 Pro 5G: रियलमी ने पिछले सप्ताह भारत में Realme 12 सीरीज पेश किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 12 और Realme 12+ 5G आते हैं। कंपनी अब जल्द ही Narzo 70 सीरीज को भी भारत में पेश करने वाली है। रियलमी ने आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के प्रो मॉडल Narzo 70 Pro 5G की लॉन्च डेट कंफर्म की है। साथ ही, इस फोन में सेगमेंट फर्स्ट Sony IMX890 50MP OIS कैमरा मिलेगा। पिछले साल कंपनी ने Narzo 60 Pro 5G को 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया था।

Realme Narzo 70 Pro 5G को पिछले दिनों कंपनी ने टीज किया था। इस फोन को होली से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट 19 मार्च कंफर्म की है। साथ ही, फोन को आधिकारिक तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के अन्य कंफर्म हुए फीचर्स की बात करें तो यह फोन डुओ टच ग्लास डिजाइन के साथ आएगा। इसे अलावा इसमें Realme 12 की तरह सर्कुलर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Realme Narzo 70 Pro 5G India launch date

Image Source : REALME INDIA
Realme Narzo 70 Pro 5G India launch date

मिलेंगे ये फीचर्स

इस स्मार्टफोन के अब तक सामने आए फीचर्स की बात करें तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यही नहीं, रियलमी का यह स्मार्टफोन एयर जेस्चर फीचर के साथ आएगा, जिसका इस्तेमाल करके आप बिना स्क्रीन को टच किए हुए ही फोन के कई फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। पिछले साल लॉन्च हुए Realme Narzo 60 Pro में भी MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 100MP का OIS मेन कैमरा मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। रियलमी का अगला नार्जो स्मार्टफोन भी दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

Realme Narzo 70 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और  12GB RAM + 512GB में पेश किया जा सकता है। Narzo 60 Pro 5G की तरह ही रियलमी के इस फोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है।

यह भी पढ़ें - Vivo ला रहा एक और तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे दमदार फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement