Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme Narzo 70 Pro 5G लॉन्च होते ही कंपनी ने Amazon से 'गायब' किया Narzo 60 Pro 5G, जानें वजह

Realme Narzo 70 Pro 5G लॉन्च होते ही कंपनी ने Amazon से 'गायब' किया Narzo 60 Pro 5G, जानें वजह

Realme ने आज यानी 19 मार्च 2024 को भारत में Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन के लॉन्च होते ही कंपनी ने Amazon India की वेबसाइट से Narzo 60 Pro 5G को गायब कर दिया है। इसके पीछे क्या वजह हो सकती है? आइए, जानते हैं...

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: March 19, 2024 15:09 IST
Realme Narzo 60 Pro 5G- India TV Hindi
Image Source : FILE Realme Narzo 60 Pro 5G

Realme Narzo 70 Pro 5G के लॉन्च होते ही कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए Narzo 60 Pro 5G को Amazon India की वेबसाइट से हटा दिया है। रियलमी का यह फोन पिछले साल MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर, 1TB स्टोरेज और 12GB RAM जैसे तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, रियलमी ने इस फोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से अभी नहीं हटाया है। Realme Narzo 70 Pro 5G में भी कंपनी ने Dimensity 7050 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। इस फोन की पहली सेल 19 मार्च 2024 यानी आज शाम 6 बजे आयोजित की जाएगी।

इस वजह से हटाया फोन?

रियलमी ने अपने इस मिड बजट फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। Narzo 70 Pro 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। फोन की पहली सेल में 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। रियलमी ने फिलहाल यह नहीं बताया कि फोन को क्यों हटाया गया है? यूजर्स इस फोन को अब केवल रियलमी की आधिकारिक ई-स्टोर से ही खरीद सकते हैं।

Realme Narzo 60 Pro

Image Source : FILE
Realme Narzo 60 Pro on Amazon

Realme Narzo 70 Pro से बेहतर है Narzo 60 Pro?

फीचर्स की बात करें तो पिछले साल आए Narzo 60 Pro में Narzo 70 Pro के मुकाबले कई बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी का यह फोन 6.7 इंच के FHD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, Narzo 70 Pro में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर पर काम करते हैं।

Narzo 60 Pro में 12GB RAM के साथ 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं, नए लॉन्च हुए Narzo 70 Pro में 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। दोनों फोन की रैम को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। हालांकि, Narzo 70 Pro 5G में Air Gesture, Rain Water Smart टच, Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो Narzo 60 Pro 5G में नहीं मिलेंगे।

Realme Narzo 70 Pro

Image Source : INDIA TV
Realme Narzo 70 Pro

Realme के पिछले साल लॉन्च हुए फोन में डुअल कैमरा सपोर्ट मिलता है। फोन में 100MP का OIS कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। वहीं, नए लॉन्च हुए Narzo 70 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50MP के मेन OIS और दो अन्य कैमरों के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। ये दोनों स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें - Realme Narzo 70 Pro 5G से उठा पर्दा, 16GB तक RAM, 256GB स्टोरेज समेत मिलते हैं तगड़े फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement