Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज होगा Realme GT 5 स्मार्टफोन! 240W की फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज होगा Realme GT 5 स्मार्टफोन! 240W की फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

कंपनी ने इससे पहले Realme GT 3 लॉन्च किया था और अब इसके सक्सेसर के तौर पर Realme GT 5 को लाया जा रहा है। लॉन्च इवेंट से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई सारी डिटेल्स लीक हो चुकी हैं। रियलमी जीटी 5 से रियलमी- वनप्लस, सैमसंग को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: August 21, 2023 11:42 IST
Realme, Realme GT 5, Realme GT 5 specifications, Realme GT 5 features, Realme GT 5 price, Realme GT - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो रियलमी फैंस को इस स्मार्टफोन में धमाकेदार स्पेसिफिकेशन्स मिलने वाले हैं।

Realme GT 5 Launch Update: रियलमी अगले कुछ दिन में अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5 को अगले कुछ दिनों में लॉन्च कर सकती है। रियलमी फैंस बेसब्री के साथ इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। रियलमी चीन के अध्य्क्ष जू क्यूई चेज की तरफ से इस फ्लैगशिप डिवाइस के लॉन्च किए जाने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने किसी एक स्पेसिफिक डेट का खुलासा नहीं किया है। रियलमी इस डिवाइस को तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतार सकती है। माना जा रहा है कि Realme GT 5 में 24GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। 

बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Realme GT 3 लॉन्च किया था और अब इसके सक्सेसर के तौर पर Realme GT 5 को लाया जा रहा है। लॉन्च इवेंट से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई सारी डिटेल्स लीक हो चुकी हैं। रियलमी जीटी 5 से रियलमी- वनप्लस, सैमसंग को कड़ी टक्कर दे सकता है। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी चार्जिंग होने वाली है। इसमें यूजर्स को 240W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। माना जा रहा है कि इसका चार्जर स्मार्टफोन सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज करेगा। 

Realme GT 5  के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Realme GT 5 में कंपनी 6.74 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। 
  2. डिस्प्ले एमोलेड पैनल और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। 
  3. इसकी पीक ब्राइटेनेस 1400 निट्स तक की होगी। 
  4. यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। 
  5. इसमें रियलमी 16 जीबी और 24 GB रैम के ऑप्शन दे सकती है। 
  6. Realme GT 5 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 
  7. इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।
  8. फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। 
  9. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5200mAh की बैटरी दी जाएगी जिसमें 240W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। 

यह भी पढ़ें- Jio का धमाकेदार ऑफर, 30 दिन तक बिना पैसे खर्च किए फ्री में चलाएं इंटरनेट, कॉलिंग भी होगी मुफ्त

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement