Realme GT Neo 5 Pro in India: रियलमी बहुत जल्द अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 Pro को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे GT Neo 5 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च करने जा रही है जिसे इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। Realme GT Neo 5 Pro को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि इसमें यूजर्स को तगड़ी फास्ट चार्जिंग मिल सकती है जिससे यह स्मार्टफोन 10 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा।
Realme GT Neo 5 Pro के लॉन्च से पहले ही लीक्स में इसके फीचर्स की जानकारी मिल चुकी है। अब एक टिप्स्टर ने रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टिप्स्टर के मुताबिक Realme GT Neo 5 Pro में ग्राहकों को 100W और 150W चार्जिंग के ऑप्शन मिलेंगे।
फास्ट चार्जिंग के होंगे दो ऑप्शन
हालांकि अभी Realme GT Neo 5 Pro में फास्ट चार्जिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अगर स्मार्टफोन में 150W की फास्ट चार्जिंग दी जाती है तो 0 से लेकर 100 प्रतिशत इसे फुल चार्ज होने में बस कुछ ही मिनट लगेंगे। 150W की फास्ट चार्जिंग से GT Neo 5 Pro राकेट की स्पीड से चार्ज होगा।
Realme GT Neo 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
- Realme GT Neo 5 Pro स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.75 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है।
- डिस्प्ले में 1.5k रेजोल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले होने की संभावना है।
- स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर के साथ एड्रेनो जीपीयू दिया जाएगा।
- Realme GT Neo 5 Pro एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है इसलिए इसमें 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मिलेगी।
- Realme GT Neo 5 Pro में ग्राहकों को 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।
- स्मार्टफोन 100W और 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
- Realme GT Neo 5 Pro में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जिसमें सोनी का सेंसर दिया जा सकता है।