Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme GT 7 Pro की लॉन्च से पहले रिवील हुई कीमत, इस दिन पेश होगा सबसे तगड़े प्रोसेसर वाला फोन

Realme GT 7 Pro की लॉन्च से पहले रिवील हुई कीमत, इस दिन पेश होगा सबसे तगड़े प्रोसेसर वाला फोन

Realme GT 7 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। रियलमी के इस फ्लैगशिप फोन के कई फीचर्स कंपनी ने कंफर्म किए हैं। इसे अगले महीने 4 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 30, 2024 8:00 IST, Updated : Oct 30, 2024 8:00 IST
Realme GT 7 Pro Price Leak
Image Source : REALME Realme GT 7 Pro Price Leak

Realme GT 7 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। रियलमी के इस धांसू फीचर वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फोन के कई फीचर्स पहले ही कंफर्म कर दिया है। यह रियलमी का पहला फोन होगा, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, Samsung Eco 2 OLED Plus डिस्प्ले आदि शामिल हैं। रियलमी का यह फोन चीन के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में एक साथ लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च से पहले कीमत लीक

चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने इसकी कीमत लीक की है। इस फोन को CNY 3,999 यानी लगभग 47,100 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ चीनी बाजार में उतारा जाएगा। भारत में यह फोन अन्य स्टोरेज ऑप्शन में भी आ सकते हैं। Realme GT 6 Pro की तरह ही रियलमा की यह फ्लैगशिप फोन भी AI फीचर्स से लैस होगा। इसमें Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 मिलेगा।

इस फोन के पहले लीक हुए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन की कई डिटेल्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। रियलमी का यह फोन एल्युमीनियम मैटल फ्रेम के साथ आएगा, जो लो टेम्परेचर पर भी फोन को काम करने में सक्षम बनाता है। इसके बैक में स्कवायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें तीन कैमरे दिए गए हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स!

 

Realme GT 7 Pro में भी इसके पिछले मॉडल की तरह ही कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। हालांकि, नए मॉडल में कैमरा मॉड्यूल को एक स्कवायर शेप में फिट किया गया है, जिसके साइड में Hyperimage+ की ब्रांडिंग देखी जा सकती है, जो दर्शाता है कि फोन AI फीचर से लैस होगा। रियलमी के इस फोन में 8T LTPO Eco OLED प्लस क्वाड माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। रियलमी का यह पहला फोन होगा, जो अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - Instagram ने वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स को दिया झटका, कंपनी ने अचानक बदल दी पॉलिसी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement