Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme ने लॉन्च किया iPhone 15 Pro की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपये से कम

Realme ने लॉन्च किया iPhone 15 Pro की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपये से कम

Realme C63 लॉन्च हो गया है। रियलमी का यह बजट स्मार्टफोन 8GB RAM, 256GB इंटरनल स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। रियलमी C सीरीज के इस फोन का लुक iPhone 15 Pro की तरह है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 01, 2024 17:22 IST, Updated : Jun 01, 2024 17:22 IST
Realme C63
Image Source : FILE Realme C63

Realme ने एक और बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह बजट स्मार्टफोन C सीरीज में पेश किया गया है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है और इसमें 8GB RAM, 256GB इंटरनल स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। यही नहीं, Realme C सीरीज का यह स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसका बैक पैनल iPhone 15 Pro की तरह दिखता है। आइए, जानते हैं रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन के बारे में...

Realme C63 के फीचर्स

रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.74 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। यही नहीं, रियलमी के इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.3 प्रतिशत है। इसके अलावा यह बजट स्मार्टफोन 180Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है।

Realme C63 में UnisocT612 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB RAM दिया गया है, जिसके साथ वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर भी मिलता है। इसकी रैम को 16GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। रियलमी ने इस फोन में iPhone 15 सीरीज की तरह डायनैमिक आईलैंड फीचर दिया है, जिसका नाम मिनी कैप्सूल 2.0 रखा है।

रियलमी का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। यही नहीं, फोन के डिस्प्ले में रेनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

Realme C63 की कीमत

रियलमी का यह बजट स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत IDR 1,999,000 यानी लगभग 10,000 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट IDR 2,299,900 यानी लगभग 12,000 रुपये है। इस फोन को लेदर ब्लू और जेड ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement