Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. IP69 रेटिंग और 6000mAh बड़ी बैटरी, Realme 14x 5G इस दिन होगा लॉन्च

IP69 रेटिंग और 6000mAh बड़ी बैटरी, Realme 14x 5G इस दिन होगा लॉन्च

स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस सप्ताह भारतीय मार्केट में Realme 14x 5G को लॉन्च करेगी। यह दुनिया का IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। इसके अलावा इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 15, 2024 11:36 IST, Updated : Dec 15, 2024 11:36 IST
Realme 14x 5G, Realme 14x 5G Launch, Realme 14x 5G Specs, Realme 14x 5G price- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो रियलमी भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है नया स्मार्टफोन।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी भारत में अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने वाले हैं तो अब आपके पास बहुत जल्द एक और ऑप्शन भी होगा। रियलमी भारत में अगले सप्ताह Realme 14x 5G को लॉन्च करेगा। कंपनी इसे मिड रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है। 

Realme 14x 5G भारतीय मार्केट में 18 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स का कंपनी ने खुलासा कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको दमदार बैटरी के अलावा दूसरे कई सारे धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं। Realme 14x 5G में आपको 3 कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। 

सस्ते फोन में मिलेंगे दमदार फीचर्स

रियलमी ने लॉन्च से पहले ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर इस स्मार्टफोन की झलक दिखा दी है। इसे फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। Realme 14x 5G भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद Realme 12x को रिप्लेस करेगा।

Realme 14x 5G को कंपनी  3 अलग-अलग रैम वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। लिस्ट में सबसे ऊपर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट होगा। कंपनी की तरफ से रिलीज किए गए टीजर से यह भी पता चलता है कि इसमें ग्राहकों को डायमंड कट डिजाइन मिलने वाला है जिसमें बैक पैनल में ग्रेडिएंट पैनल होगा। इसमें आपको रेक्टेंगुलर शेप में कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। 

IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन

Realme 14x 5G में आपको 6.67 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल मिलेगा। यह स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ मार्केट में दस्तक देगा। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए पॉवर बटन में ही फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे आप रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइ और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। लीक्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये के सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। अगर यह इस प्राइस सेगमेंट में आता है तो यह दुनिया का पहला IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। 

यह भी पढ़ें- Jio-Airtel-BSNL हुए फेल! इस कंपनी के 400Mbps वाले प्लान ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement