Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+ दमदार कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर

Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+ दमदार कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर

Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ भारत में लॉन्च हो गए हैं। रियलमी के ये दोनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ को रिप्लेस करेंगे। कंपनी ने फोन में कई बड़े अपग्रेड किए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 16, 2025 13:01 IST, Updated : Jan 16, 2025 13:47 IST
Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+ 5G
Image Source : REALME INDIA रियलमी 14 प्रो सीरीज

Realme 14 Pro Series: रियलमी ने 2025 की शुरुआत अपने मिड बजट नंबर सीरीज से की है। रियलमी की यह नंबर सीरीज पिछले साल आए Realme 13 Pro सीरीज को रिप्लेस करेगी। रियलमी की यह नई सीरीज बेहतर कैमरा और नए हार्डवेयर फीचर्स के साथ आती है। इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन Realme 14 Pro और  Realme 14 Pro+ लॉन्च किया है। ये दोनों फोन देखने में एक जैसे लगते हैं। हालांकि, फोन के हार्डवेयर फीचर्स में कई अंतर देखने को मिलेंगे।

Realme 14 Pro+ 5G

रियलमी का यह फोन 6.83 इंच के 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो FHD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है और इसमें पंच-होल डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम को 12GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकेगा।

Realme 14 Pro+ 5G में 6,000mAh टाइटैनियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन IP68, IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से फोन के पानी में डूबने और धूल-मिट्टी का कोई असर नहीं होता है। फोन -16 डिग्री तामपान में भी काम करता है। इसमें कोल्ड सेन्सेटिव कलर चेंजिंग फीचर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। रियलमी का यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi 6E, 5G, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme 14 Pro 5G

यह फोन भी Pro+ वाले मॉडल जैसे डिजाइन और कई एक जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 6.74 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन की रैम को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। 

रियलमी का यह फोन भी 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसके बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

Realme 14 Pro Series की कीमत

Realme 14 Pro+ तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, फोन के अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 29,999 रुपये और 32,999 रुपये में आते हैं। फोन की पहली सेल 23 जनवरी को दिन के 12 बजे Flipkart और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी। इसकी खरीद पर 4,000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिलेगा। Realme 14 Pro+ इंडिया स्पेसिफिक तीन कलर ऑप्शन के साथ आता हैं। फोन के बैक में वीगन लेदर डिजाइन वाली फिनिशिंग मिलती है। यह फोन Pearl White कलर के अलावा Suede Grey और Bikaner Purple कलर में आता है।

Realme 14 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट- 24,999 रुपये में आता है। फोन की सेल 23 जनवरी को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का बैंक ऑफर मिलेगा। Realme 14 Pro भी तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है, जिनमें Pearl White  के अलावा Suede Grey और Jaipur Pink शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - Oppo Find N5 होगा दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन? लॉन्च से पहले कई फीचर्स लीक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement