Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme 14 Pro सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, इस फीचर वाला दुनिया का पहला फोन

Realme 14 Pro सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, इस फीचर वाला दुनिया का पहला फोन

Realme 14 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है। रियलमी की यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 13 Pro सीरीज का अपग्रेड है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के साथ-साथ कई फीचर्स कंफर्म किए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 06, 2025 14:48 IST, Updated : Jan 06, 2025 14:48 IST
Realme 14 Pro 5G
Image Source : FILE रियलमी 14 प्रो सीरीज

Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+ 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। चीनी कंपनी की यह सीरीज पिछले साल आई Realme 13 Pro सीरीज को रिप्लेस करेगी। इस सीरीज में मिलने वाले दोनों फोन का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा होगा। हालांकि, फोन के फीचर में अंतर देखने को मिल सकता है। कंपनी ने इस सीरीज के लिए माइक्रोसाइट भी लाइव कर दिया है, जहां फोन के कुछ फीचर्स रिवील हुए हैं। साथ ही, इसके कलर वेरिएंट्स की डिटेल्स भी कंपनी ने कंफर्म की है।

Realme India ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म की है। Realme 14 Pro सीरीज को अगले सप्ताह 16 जनवरी को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी की यह सीरीज दो इंडिया एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन के साथ आएगी। यही नहीं, ट्रिपल LED फ्लैश के साथ आने वाला यह दुनिया की पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी। आइए, जानते हैं रियलमी के इन दोनों मिड बजट फोन के बारे में...

ये फीचर्स कंफर्म

रियलमी की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज यूनीक पर्ल डिजाइन के साथ आएगी। फोन में कोल्ड सेंसेटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। साथ ही, रियलमी के ये दोनों फोन IP69, IP68 और IP66 वाटर और डस्टप्रूफ रेटिंग के साथ आएंगे। कंपनी द्वारा जारी प्रमोशनल वीडियो के मुताबिक, यह सीरीज क्वाड 3D कर्व्ड डिस्प्ले को सपोर्ट करेगी। इस फोन की मोटाई महज 7.55mm होगी और इसका प्रो प्लस मॉडल Suede Grey, Jaipur Pink और Bikaner Purple कलर ऑप्शन के साथ आएगा।

Realme 14 Pro सीरीज के फीचर्स

रियलमी की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी। फोन का डिस्प्ले 3840Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज का प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ आ सकता है। वहीं, प्रो प्लस मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा। इस सरीज में 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल 40W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगा।

Realme 14 Pro के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसमें Sony IMX882 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, Realme 14 Pro+ में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 32 MP के सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 120X डिजिटल और 3x ऑप्टिकल जूम फीचर को भी सपोर्ट कर सकता है।

यह भी पढ़ें - Redmi का 'मास्टरस्ट्रोक', भारत में लॉन्च किया तगड़े फीचर वाला सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से भी कम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement