
Realme ने एक और तगड़ा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह फोन 32MP सेल्फी कैमरे समेत कई धांसू फीचर्स को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले दिनों लॉन्च हुए Realme 14 Pro सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है। रियलमी का यह फोन Realme 14 Pro Lite के नाम से पेश किया गया है। फोन में सनराइज हालो डिजाइन, हाइपरइमेज+ कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है।
Realme 14 Pro Lite की कीमत
रियलमी का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसे 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 23,999 रुपये में आता है। इस फोन को ग्लास गोल्ड और ग्लास पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर 4,000 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Realme 14 Pro Lite 5G | कीमत |
8GB RAM + 128GB | 21,999 रुपये |
8GB RAM + 256GB | 23,999 रुपये |
Realme 14 Pro Lite 5G के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड प्रो XDR AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलता है। Realme का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 8GB तक वर्चुअल एक्सपेंशन फीचर दिया गया है। फोन की रैम को 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
रियलमी का यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन AI फीचर्स से लैस है, जिनमें अल्ट्रा क्लियरिटी, स्मार्ट रिमूवल और बेस्ट फेस को यूज किया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन 5,200mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। फोन में 45W USB Type C चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP65 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट फीचर मिलता है।
यह भी पढ़ें - MWC 2025 में Tecno ने लॉन्च की नई Camon 40 सीरीज, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू AI फीचर्स