Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme 13 Pro, Realme 13 Pro+ भारत में लॉन्च, रियलमी की इस दमदार सीरीज में है गजब के फीचर्स

Realme 13 Pro, Realme 13 Pro+ भारत में लॉन्च, रियलमी की इस दमदार सीरीज में है गजब के फीचर्स

Realme ने अपनी एक और दमदार मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च की है। चीनी ब्रांड की यह नई सीरीज साल की शुरुआत में आई Realme 12 Pro सीरीज के अपग्रेड के तौर पर पेश की गई है। इस सीरीज के दोनों फोन देखने में एक जैसे लगते हैं और इनके कई फीचर्स भी समान हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: July 30, 2024 17:51 IST
Realme 13 Pro, Realme 13 Pro+ launched in India- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Realme 13 Pro, Realme 13 Pro+ launched in India

Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। रियलमी की यह मिड बजट सीरीज साल की शुरुआत में लॉन्च हई Realme 12 Pro सीरीज को रिप्लेस करेगी। रियलमी की यह सीरीज AI फीचर से लैस है। साथ ही, इस सीरीज के दोनों फोन में 5,200mAh की बैटरी, दमदार कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस सीरीज के दोनों फोन में सर्कुलर रियर कैमरा डिजाइन मिलेगा। इस स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी ने Realme Watch S2 और Realme Buds T310 भी भारतीय बाजार में उतारे हैं। आइए, जानते हैं रियलमी के इन डिवाइसेज की कीमत और फीचर्स के बारे में...

कितनी है कीमत?

Realme 13 Pro को तीन स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 25,999 रुपये और 28,999 रुपये है।

Realme 13 Pro+ को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 31,999 रुपये और 33,999 रुपये है।

इस सीरीज के दोनों फोन की सेल 6 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Realme Watch S2 के ब्लैक और सिल्वर कलर बैंड की कीमत 4,499 रुपये है। वहीं, इसके ग्रे कलर वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है। Realme Buds T310 की कीमत 2,199 रुपये है। इन दोनों की पहली सेल 5 अगस्त को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी।

Realme 13 Pro सीरीज के फीचर्स

  1. Realme 13 Pro सीरीज के दोनों फोन 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।
  2. इन दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
  3. Realme 13 Pro+ में 5,200mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, Realme 13 Pro में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
  4. रियलमी के ये दोनों फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UO पर काम करते हैं। इनमें AI बेस्ड HyperImage+ फीचर दिए गए हैं।
  5. Realme 13 Pro+ के बैक में ट्रिपल कैमरा मिलता है, जिनमें 50MP का मेन Sony LYT-701 कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ 50MP का सेकेंडरी पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।
  6. Realme 13 Pro के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - AC Tips for Monsoon: बरसात के मौसम में किस मोड चलाएं एसी? बिजली का बिल होगा आधा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement