Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme 13 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च, दो तगड़े स्मार्टफोन्स ने दी दस्तक, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 13 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च, दो तगड़े स्मार्टफोन्स ने दी दस्तक, जानें कीमत और फीचर्स

टेक दिग्गज रियलमी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 13 5G को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो दमदार स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा है। कंपनी ने दोनों ही फोन्स में कई सारे धांसू फीचर्स उपबल्ध कराए हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: August 29, 2024 13:29 IST
Realme 13 Series, Realme 13 Series 5G, Realme 13 series launched, Realme 13 series Price- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो रियलमी ने बाजार में लॉन्च की नई स्मार्टफोन सीरीज।

Realme 13 Series Launched: दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने भारत में अपनी नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है। रियलमी की लेटेस्ट सीरीज Realme 13 5G है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G को लॉन्च किया है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो अब आपके पास दो नए ऑप्शन्स मौजूद हैं। रियलमी ने सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स को अफोर्डेबल प्राइस रेंज के साथ मार्केट में पेश किया है। 

अगर आप कम दाम में फीचर रिच स्मार्टफोन चाहते हैं तो Realme 13 5G सीरीज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकी है। कंपनी ने सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स दिए हैं। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G  में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। आइए आपको सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स की डिटेल जानकारी देते हैं। 

Realme 13 5G- वेरिएंट और कीमत

रियलमी ने Realme 13 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट जो कि 8GB रैम के साथ आता है उसे खरीदने के लिए आपको 17,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं अगर आप 8GB रैम और 256GB वाला अपर वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 19,999 रुपये खर्च करने होंगे। 

Realme 13+ 5G वेरिएंट और कीमत

Realme 13+ 5G को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसका तीसरा और अपर वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे खरीदने के लिए आपको 26,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

Realme 13+ 5G के फीचर्स

लेटेस्ट सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।  Realme 13 5G में आपको FHD प्लस डिस्प्ले मिलेगा जबकि वहीं  Realme 13+ 5G में आपको एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले मिलने वाला है। आउट ऑफ द बॉक्स दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 पर रन करते हैं। सीरीज के दोनों ही फोन्स में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है। 

 Realme 13 5G में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया है। Realme 13+ 5G में आपको MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 256GB तक की इनटरनल स्टोरेज मिलती है। Realme 13 5G में कंपनी ने 8GB तक की रैम जबकि Realme 13+ 5G  में 12GB तक की रैम दी है। 

फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो Realme 13 5G में आपको रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme 13+ 5G में भी 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस मॉडल में रियलमी ने OIS का फीचर भी दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें- Realme 13 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च, दो तगड़े स्मार्टफोन्स ने दी दस्तक, जानें कीमत और फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement