Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme 13 5G सीरीज का भारतीय लॉन्च कंपनी ने किया कंफर्म, सामने आया टीजर

Realme 13 5G सीरीज का भारतीय लॉन्च कंपनी ने किया कंफर्म, सामने आया टीजर

स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी जल्द ही बाजार में एक नई सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। रियलमी की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Realme 13 5G होगी। इस सीरीज में ग्राहकों को दो स्मार्टफोन मिलने वाले हैं। कंपनी की तरफ से Realme 13 5G की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: August 13, 2024 8:54 IST
Realme 13 5G, Realme 13 5G launch, Realme 13 5G Price, Realme 13 5G india launch- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो रियलमी जल्द लॉन्च करेगा एक नई स्मार्टफोन सीरीज।

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी जल्द ही भारत में एक बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी अपने फैंस के लिए अब भारत में Realme 13 5G सीरीज को पेश करने जा रही है। कंपनी ने Realme 13 5G के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। रियलमी की तरफ से अपकमिंग सीरीज का टीजर भी जारी कर दिया गया है। 

रियलमी अपनी इस अपकमिंग सीरीज में दो दमदार स्मार्टफोन पेश करेगी। इसमें Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G शामिल होंगे। रियलमी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डिटेल का खुलासा नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया साइट्स, ऑफिशियल वेबसाइट्स और फ्लिपकार्ट में टीजर जारी कर दिया गया है। टीजर सामने आने से इसके फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। 

रियलमी ने Realme 13 5G सीरीज को “स्पीड हैज ए न्यू नंबर” टैगलाइन के साथ टीज किया है। कंपनी ने अपने पोस्ट में कमिंग सून भी लिखा है। इससे साफ हो जाता है कि यह स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही लॉन्च होगी। टीजर से ऐसा लगता है कि इस सीरीज के फोन्स में यूजर्स को पॉवरफुल चिपसेट, फास्ट मेमोरी और दमदार चार्जिंग मिलेगी। मल्टी टास्किंग के लिए इसमें दमदार प्रोसेसर मिल सकता है। 

Realme 13 5G के स्पेसिफिकेशंस 

  1. रियलमी के अपकमिंग फोन Realme 13 5G में ग्राहकों को 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला6.72 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले। 
  2. स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है। 
  3. Realme 13 5G के स्मार्टफोन में कंपनी 2.2 गीगाहर्ट्स क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दे सकती है। 
  4. TENAA में लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में 6GB रैम, 8GB रैम, 12GB रैम और 16GB रैम के ऑप्शन मिल सकते हैं। 
  5. स्टोरेज की बात करं तो इसमें 128GB, 256GB,512GB और 1TB स्टोरेज के ऑप्शन हो सकते हैं। 
  6. Realme 13 5G  को कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश कर सकती है। इसमें 50+2 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 
  8. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

यह भी पढ़ें- Infinix जल्द लॉन्च करेगा दमदार टैबलेट, 11 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement