बजट और मिड रेंज सेगमेंट की पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन Realme 12x 5G को पेश कर सकता है। कंपनी ने हाल ही इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च किया है और अब अगले कुछ ही दिनों में यह भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि चीन के वेरिएंट की तुलना में भारतीय वेरिएंट में कुछ अंतर देखने को मिल सकते हैं।
अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में एक फ्लैगशिप लेवल का नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं। Realme 12x 5G को कंपनी दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतार सकती है। यह स्मार्टफोन कंपनी का भारत में अगला स्मार्टफोन हो सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फोन का टीजर रिलीज कर सकती है।
Realme 12x 5G में मिलेगा डायनेमिक बटन
Realme 12x 5G हैंडसेट में Realme 12 की ही तरह यूजर्स को डायनेमिक बटन की सुविधा मिलेगी। इस बटन में यूजर्स अपने अनुसार फीचर्स को कस्टमाइज कर सकेंगे। इस बटन की मदद से आप कुछ ही सेकंड में DND, Airplane Mode, Camera, Tourch जैसे दूसरे कई फीचर्स को एक्टिव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि Realme 12x 5G को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से इसकी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कंपनी इसे 20 से 25 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च कर सकती है। मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में यह कई बड़े ब्रांड को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Realme 12x 5G के स्पेसिफिकेशन्स
- Realme 12x 5G में कंपनी ने 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है।
- इसका फुलएचडी प्लस डिस्प्ले पैनल मिलता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया है।
- Realme 12x 5G में आपको तगड़ी स्पीड मिलने वाली है। इसमें 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिलती है।
- Realme 12x 5G में कंपनी ने ग्राहकों स्टोरेज बढ़ाने का भी ऑप्शन दिया है।
- इसमें फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है।
- Realme 12x 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।