Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme 12 Pro+ के स्पेशल वेरिएंट की सेल शुरू, Flipkart से इस कीमत पर खरीद सकेंगे, जानें ऑफर्स

Realme 12 Pro+ के स्पेशल वेरिएंट की सेल शुरू, Flipkart से इस कीमत पर खरीद सकेंगे, जानें ऑफर्स

रियलमी ने हाल ही में Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था। अब कंपनी ने इसका एक स्पेशल रेड एडिशन भी पेश कर दिया है। अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो इसकी सेल शुरू हो चुकी है। कंपनी लॉन्च के साथ ही इस स्मार्टफोन ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 10, 2024 12:10 IST, Updated : Feb 10, 2024 12:11 IST
Realme 12 Pro Series Launch Date, Realme 12 Pro Series Launch Date In India, Realme 12 Pro Series Fe
Image Source : फाइल फोटो रियलमी ने इस लेटेस्ट फोन में तगड़े फीचर्स उपलब्ध कराए हैं।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने हाल ही में बाजार में Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च किया था। लॉन्च के दौरान कंपनी ने अपने फैंस से कहा था कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज में  Realme 12 Pro+ का ‘एक्सप्लोरर रेड' एडीशन को भी पेश करेगी। अब कंपनी ने इसे बाजार में उतार दिया है। इतना ही नहीं अब कंपनी ने इसे सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। 

आपको बता दें कि Realme 12 Pro+ Explorer Red एडिशन की सेल 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है। आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी ने सिर्फ कलर में बदलाव किया है बाकी सभी फीचर्स इसके दूसरे मॉडल की ही तरह हैं। 

Realme 12 Pro+ Explorer Red कीमत और ऑफर्स

Realme 12 Pro+ Explorer Red  को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि लॉन्च के साथ ही इसमें यूजर्स को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसकी कीमत 35,999 रुपये है लेकिन अभी इस पर 11 प्रतिशत की छूट मिल रही है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं कैशबैक कूपन के साथ आप इसमें एक्स्ट्रा 4000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। 

Realme 12 Pro+ Explorer Red वेरिएंट

इसमें कंपनी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। पहला वेरिएंट 8GB रैम के साथ आएगा जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन होगा। इसका अपर वेरिएंट 12GB रैम के साथ आएगा। इसमें भी 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। अगर आप 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 33,999 रुपये खर्च करने पड़ेंग। 

Realme 12 Pro+ Explorer Red स्पेसिफिकेशन्स

Realme 12 Pro+ Explorer Red में रियलमी ने 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। 

Realme 12 Pro+ Explorer Red में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
Realme 12 Pro+ Explorer Red के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP + 8MP + 64MP के कैमरा सेंसर होंगे। 
Realme 12 Pro+ को कंपनी ने Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। 
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। 
स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- सिर्फ 7299 रुपये में लॉन्च हुआ TECNO Spark Go 2024, वर्चुअल रैम का भी मिलेगा ऑप्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement