Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 16GB RAM और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme 11x 5G, जानें कीमत और फीचर्स

16GB RAM और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme 11x 5G, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 11 5G और Realme 11x 5G में कंपनी ने जमकर फीचर्स दिए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के अलग अलग फीचर्स मिलते हैं। इसकी साथ ही दोनों स्मार्टफोन में यूजर्स को फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: August 24, 2023 13:43 IST
Realme 11x 5G, Realme 11x 5G Launched, Realme 11x 5G Features, Realme 11x 5G Price, Realme - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो इस स्मार्टफोन में आप हैवी टॉस्क को भी आसानी से कर सकेंगे।

रियलमी ने अपनी एक नई सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने भारत में Realme 11 Series 5G को पेश कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। इसमें Realme 11 5G और Realme 11x 5G  शामिल हैं। कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। अगर आप 15 हजार से 20 हजार के बीच में कोई स्मार्टफोन लेना चाहते है तो अब आपके पास एक नया ऑप्शन मौजूद है। 

Realme 11 5G और Realme 11x 5G में कंपनी ने जमकर फीचर्स दिए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के अलग अलग फीचर्स मिलते हैं। इसकी साथ ही दोनों स्मार्टफोन में यूजर्स को फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।  रियलमी 11 5G की सेल 29 अगस्त से शुरू होगी जबकि वहीं Realme 11x 5G की सेल 30 अगस्त से शुरू होगी। 

Realme 11 5G में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB वेरिएंट के दो ऑप्शन मिलते हैं। 128GB वाले की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि वहीं 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। अगर realme 11x 5G की कीमत की बात करें तो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये जबकि वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। 

Realme 11x 5G स्पेसिफिकेशन्स

  1. यूजर्स को इसमें 6.72″ FHD+ 120Hz डिस्प्ले मिलेगी।
  2. कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर दिया है। 
  3. realme 11x 5G में आपको 8GB Dynamic RAM मिलती है। 
  4. realme 11x 5G के रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। 
  5. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  6. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है जिसमें 33 W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। 

Realme 11 5G के फीचर्स

  1. Realme 11 5G में यूजर्स को 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
  2. वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  3. Realme 11 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है।
  4.  कंपनी ने इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। 
  5. इस स्मार्टफोन में आपको 8 जीबी डायनामिक रैम भी मिलती है।
  6. स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है जिसमें 67W चार्जिंग के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। 
  7. यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर रन करता है।
  8. Realme 11 5G में कंपनी ने 108MP प्राइमरी सैमसंग ISOCELL सेंसर वाला कैमरा दिया है।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 Updates: USB Type C पोर्ट होने के बाद भी एक चार्जर से चार्ज नहीं होंगे अपकमिंग आईफोन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement