Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. दिल थामकर बैठें, कल लॉन्च होगी Realme 11 सिरीज, 200 MP का मिलेगा किलर कैमरा

दिल थामकर बैठें, कल लॉन्च होगी Realme 11 सिरीज, 200 MP का मिलेगा किलर कैमरा

कंपनी का कल लॉन्च इवेंट होने वाला है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के टीजर को जारी कर चुकी है। टीजर से Realme 11 सिरीज के फोन की डिजाइन, स्पेक्स के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। Realme 11 Pro + के रियर साइड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 08, 2023 8:03 IST, Updated : May 08, 2023 8:03 IST
realme 11 5g,realme 11 pro  5g,realme 11 pro plus 5g,realme 11 pro plus 5g specifications
Image Source : फाइल फोटो रियलमी ने इस स्मार्टफोन को पूर्व GUCCI डिजाइनर मैटेओ मेनोटो के साथ मिलकर डिजाइन किया है।

Realme 11 Series Launch Update: रियलमी कल 9 मई को अपनी नई सिरीज लॉन्च करने जा रही है। रियलमी की तरफ से Realme 11 सिरीज में 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। Realme 11 सिरीज की लाइनअप में कंपनी Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro + को बाजार में उतारेगी। इस लाइनअप में Realme 11 Pro+ टॉप एंड स्मार्टफोन होगा और इसमें यूजर्स को भर भर के फीचर्स मिलने वाले हैं। इस सीरीज को लेकर जो लेटेस्ट लीक्स सामने आई है उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिल सकता है।

कंपनी का कल लॉन्च इवेंट होने वाला है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के टीजर को जारी कर चुकी है। टीजर से Realme 11 सिरीज के फोन की डिजाइन, स्पेक्स के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। Realme 11 Pro + के रियर साइड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके साथ ही डिस्प्ले को कर्व्ड डिजाइन दिया गया है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन को पूर्व GUCCI डिजाइनर मैटेओ मेनोटो के साथ मिलकर डिजाइन किया है। 

लॉन्चिंग से पहले ही Realme 11 सिरीज के स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं Realme 11 Pro + के खास फीचर्स के बारे में...

  1. Realme 11 Pro + में यूजर्स को 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। 
  2. डिस्प्ले एमोलेड पैनल के साथ आएगा जिसमें 120Hz का सपोर्ट दिया जाएगा।
  3. Realme 11 5G में 6.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी  इसमें भी यूजर्स को एमोलेड पैनल मिलेगा। 
  4. Realme 11 Pro + MediaTek के नए Dimensity 7050 SoC प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
  5. कंपनी इसमें 12 GB की रैम दे सकती है जिसके साथ 256 GB की स्टोरेज मिल सकती है।
  6. Realme 11 Pro+ 5G में f/1.4 अपर्चर वाला 200-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। 
  7. वीडियो और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Nothing Phone (2) की जल्द होगी भारत में एंट्री, फ्लिपकार्ट में शुरू होगी सेल, जानें इसकी खासियत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail