Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme 11 Pro सीरीज भारत में 8 जून को होगी लॉन्च, 200MP कैमरा मचाएगा तहलका

Realme 11 Pro सीरीज भारत में 8 जून को होगी लॉन्च, 200MP कैमरा मचाएगा तहलका

Realme की तरफ से Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus स्मार्टफो 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स होंगे। आप इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 01, 2023 12:48 IST, Updated : Jun 01, 2023 12:53 IST
realme, realme 11 Series, realme 11 pro series, Realme upcoming Smartphones, Tech news
Image Source : फाइल फोटो रियलमी 11 प्रो सीरीज का भारत में बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं।

Realme 11 pro series launch Date: Realme 11 series का भारत में बेसब्री से इंताजर हो रहा है।  रियलमी के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Realme 11 Pro और  Realme 11 Pro Plus को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं ऐसे में अब फैंस को रियमी ने बड़ी गुड न्यूज दी है। खुद कंपनी ने अब रियलमी 11 सीरीज की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। रियलमी जून के दूसरे सप्ताह में Realme 11 series को लॉन्च करेगी। इस सिरीज के दोनो ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाले हैं।

8 जून को लॉन्च होगी Realme 11 Pro सीरीज

आपको बता दें कि Realme की तरफ से Realme 11 Pro और  Realme 11 Pro Plus  स्मार्टफो 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। Realme 11 Pro और  Realme 11 Pro Plus प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स होंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। इस सिरीज से रियलमी 200 मेगापिक्सल वाले कैमरे सेगमेंट में एंट्री कर रही है। 

Realme 11 Pro और  Realme 11 Pro Plus को लेकर जो धूम मची है उसका सबसे बड़ा कारण इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाले फीचर हैं। कंपनी ने इसमें भर भरकर प्रीमिमय फीचर्स दिए हैं। दोनो फोन्स को 8 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। 

Realme 11 Pro और  Realme 11 Pro Plus  के फीचर्स

  1. Realme 11 Pro और  Realme 11 Pro Plus  में यूजर्स को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
  2. दोनो ही स्मार्टफोन में ग्राहकों को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 का प्रोसेसर मिलेगा। 
  3. इन स्मार्टफोन्स में आपको 12 GB तक की रैम मिलेगी। 
  4. Realme 11 Pro और  Realme 11 Pro Plus Android 13 पर रन करेंगे। 
  5. Realme 11 Pro में OIS फीचर के साथ 100 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा
  6. Realme 11 Pro Plus में यूजर्स को 200 मेगापिक्सल का रियर में प्राइमरी कैमरा मिलेगा। 
  7. Realme 11 Pro में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जबकि Realme 11 Pro  Plus में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने ग्राहकों को दिया बड़ा गिफ्ट, 2 साल के लिए बढ़ाई इन स्मार्टफोन्स की वारंटी, तुरंत करें क्लेम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement