Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 8GB रैम के साथ 31 जुलाई को लॉन्च होगा Realme 11 4G, जानें कीमत और फीचर्स

8GB रैम के साथ 31 जुलाई को लॉन्च होगा Realme 11 4G, जानें कीमत और फीचर्स

रियलमी बहुत जल्द अपना एक नया स्मार्टफोन Realme 11 4G को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें यूजर्स को 8GB की रैम और MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 24, 2023 11:09 IST, Updated : Jul 24, 2023 11:09 IST
Realme 11 4G, Realme 11 4G sale, Realme 11 4G feature, Realme 11 4G specifications, Realme 11 4G
Image Source : फाइल फोटो रियलमी फैंस को सस्ते दाम में इस स्मार्टफोन में तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी 31 जुलाई को Realme 11 सिरीज में एक 4G फोन Realme 11 4G को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च इवेंट से पहले ही इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने आ चुके हैं। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.4 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले मिलने वाली है। 

लीक्स की मानें तो अब Realme 11 4G की लॉन्चिंग को अब लगभग एक सप्ताह का समय बचा है। अगस्त में यह स्मार्टफोन हमें बाजार में दिख सकता है। फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने इसके स्पेसिफेकेशन्स का खुलासा किया है। फीचर्स के साथ ही उन्होंने इसकी लॉन्च डेट के बारे में भी जानकारी दी है। 

रियलमी इस बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। अगर इसके नेटवर्क कनेक्टिविटी के एक फीचर को छोड़ दें तो इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं जो दूसरे ब्रैंड को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। अगर आप एक गुड लुकिंग और अट्रैक्टिव स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो बस कुछ दिनों का इंतजार और कर लिजिए फिर आपके पास Realme 11 4G का भी ऑप्शन मौजूद होगा। 

Realme 11 4G  के स्पेसिफिकेशन्स

  1. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। 
  2. प्रोटेक्शन के लिए इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी जाएगी। 
  3. Realme 11 4G को कंपनी MediaTek Helio G99  प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। 
  4. Realme 11 4G में यूजर्स को 8GB की रैम मिलेगी। 
  5. इसके रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। 
  6. प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का जबकी 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। 
  8. रियलमी इसमें 5000mAh की बैटरी देगी जिसे 67 W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें- Free में चला सकेंगे Netflix, Jio लेकर आ गया तगड़ा जुगाड़, नहीं देने पड़ेंगे एक भी पैसे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail