Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple के बाद Qualcomm ने की तैयारी, अगले साल लॉन्च करेगा 2nm चिप, स्मार्टफोन की बढ़ जाएगी स्पीड

Apple के बाद Qualcomm ने की तैयारी, अगले साल लॉन्च करेगा 2nm चिप, स्मार्टफोन की बढ़ जाएगी स्पीड

Apple के बाद Qualcomm ने भी 2nm चिप लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस प्रोसेसर को अगले साल यानी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। यह मौजूदा 3nm चिप के मुकाबले कई गुना फास्ट होगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 27, 2025 14:34 IST, Updated : Mar 27, 2025 14:34 IST
Qualcomm 2nm Chip
Image Source : FILE क्वालकॉम 2nm चिप

Qualcomm ने दुनिया के सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर लॉन्च करने की तैयारी की है। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर 2nm टेक्नोलॉजी वाला पहला चिप होगा। क्वालकॉम के अलावा एप्पल भी अपने 2nm चिप की तैयारी में है। एप्पल के चिप को भी आने वाले iPhone 18 सीरीज में इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, क्वालकॉम का यह 2nm चिप भी अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। क्वालकॉम ने पिछले साल Snapdragon 8 Elite चिप पेश किया था, जिसे इस साल लॉन्च होने वाले लगभग सभी फ्लैगशिप Android स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया है।

2026 में होगा लॉन्च

चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर दावा किया है कि यह चिप 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी 2nm नोड वाले दो चिप SM8950 और SM8945 पर काम कर रही है। इनमें से SM8950 को Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 और SM8945 को Qualcomm Snapdragon 8 Elite 3 के नाम से पेश किया जा सकता है। ये दोनों प्रोसेसर मौजूदा Snapdragon 8 Elite के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगा। यह प्रोसेसर 3nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

क्वालकॉम के लिए यह चिप TSMC यानी ताइवान चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा। इस चिप के लिए TSMC के साथ Samsung ने फैब्रिकेशन के लिए साझेदारी की है। 2026 में लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ये प्रोसेसर यूज किए जा सकते हैं। ये प्रोसेसर काफी तेज हो सकते हैं और फोन में मल्टी टास्किंग करने में मौजूदा प्रोसेसर के मुकाबले काफी तेज होंगे। 2026-27 में लॉन्च होने वाले Samsung, OnePlus, Realme, Xiaomi जैसे ब्रांड के कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस 2nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

WCCFTech की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple भी 2nm चिप पर काम कर रहा है। इस प्रोसेसर को iPhone 18 सीरीज में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे एप्पल A20 Bionic के नाम से पेश करेगा। इसके लिए क्यूपरटिनो बेस्ड कंपनी ने भी TSMC के साथ पार्टनरशिप की है।

यह भी पढ़ें - भारत में 5G यूजर्स की संख्या 25 करोड़ के पार, 2 लाख से ज्यादा गावों में पहुंचा ब्रॉडबैंड इंटरनेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement