Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Prasar Bharati ने लॉन्च किया ओटीटी ऐप Waves, Netflix-Amazon Prime से कई गुना है सस्ता

Prasar Bharati ने लॉन्च किया ओटीटी ऐप Waves, Netflix-Amazon Prime से कई गुना है सस्ता

ओटीटी लवर्स के लिए सरकार ने सस्ता ओटीटी ऐप लॉन्च कर दिया है। आज गोवा में प्रसार भारती ने अपना Waves ओटीटी ऐप लॉन्च किया। अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स की तुलना में Waves ऐप कई गुना सस्ता है। इसके वार्षिक प्लान की कीमत की शुरुआत 350 रुपये से होती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: November 21, 2024 20:16 IST
prasar bharati, waves, prasar bharti ott app, prasar bharti waves, prasar bharti waves app- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो प्रसार भारती ने लॉन्च किया सबसे सस्ता सरकारी ओटीटी ऐप।

ओटीटी स्ट्रीमिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप नेटफ्लिक्स या फिर अमेजन प्राइम जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के महंगे प्लान से परेशान थे तो अब आपको राहत मिलने वाले ही। दरअसल अब सस्ता सरकारी ओटीटी ऐप लॉन्च हो गया है। प्रसार भारती ने ओटीटी लवर्स के लिए Waves को लॉन्च किया है। प्रसार भारती का यह नया ओटीटी ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। 

ओटीटी इंडस्ट्री में इस समय नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियो सिनेमा, सोनी लिव, जी5 जैसे ऐप्स की भरमार है। अभी तक इन ऐप्स का जमकर दबदबा था लेकिन अब यूजर्स के पास Waves के तौर पर एक नया ऑप्शन भी आ गया है। 

नेटफ्लिक्स-अमेजन प्राइम की बढ़ी टेंशन

IFFI गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने  औपचारिक तौर पर इस नए ओटीटी ऐप का उद्घाटन किया। ओटीटी के बढ़ते क्रेज और लोगों की डिमांड के अनुसार ही इस ऐप को तैयार किया है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार की ही तरह इसमें भी आपको लाइव इवेट्स, लेटेस्ट मूवीज और टीवी सीरीज देखने का मौका मिलेगा। 

प्रसार भारत ने अपने Waves ऐप पर कुल 12 भाषाओं का सपोर्ट दिया है। इसे आप हिंद, अंग्रेजी, तमिल, मराठी और असमिया जैसी भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म में आपको एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, गेमिंग, इंफोटेनमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी कैटेगरी में अलग-अलग टाइप्स के कंटेंट मिलेंगे।

Waves का सब्क्रिप्शन प्लान

इस सरकारी ओटीटी ऐप्स में आपको तीन तरह के प्लान्स देखने को मिलते हैं। जिसमें प्लेटिनम प्लान, डायमंड प्लान और गोल्ड प्लान शामिल हैं। आइए आपको इनके बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Waves Platinum Plan: अगर आप वेव्स का प्लेटिनम प्लान खरीदते हैं तो आपको सभी प्रकार के कंटेंट देखने को मिलेंगे। इसमें आपको लाइव शोज और टीवी स्पेशल्स शो को भी एक्सेस कर पाएंगे। प्लेटिनम प्लान के साथ आप एक साथ 4 डिवाइस पर इसे लॉगिन कर सकते हैं। इसमें आपके पास लाइव टीवी, रेडियो और डाउनलोड का भी ऑप्शन होगा। इसके प्लेटिनम प्लान की वार्षिक कीमत सिर्फ 999 रुपये है। इस प्लान के साथ आप अल्ट्रा एचडी क्वालिडिटी में कंटेंट देख पाएंगे। 

Waves Diamond Plan: अगर आप प्रसार भारत वेव्स का डायमंड प्लान लेते हैं तो आपको हाई डेफिनिशन क्वालिटी के साथ कंटेंट देखने को मिलेगा। इसमें आपको फिल्में, रेडियो और लाइव टीवी का फ्री एक्सेस मिलता है। आप सिर्प 350 रुपये खर्च करके पूरे साल इस प्लान का लुत्फ उठा सकते हैं। 

Waves Gold Plan: अगर आप Waves का सबसे बेसिक प्लान मतलब गोल्ड प्लान खरीदते हैं तो आपको 480P में कंटेंट देख सकेंगे। इसमें भी आपको रेडियो और लाइव टीवी का फ्री एक्सेस दिया जाता है। आपको बता दें कि इस प्लान की एक महीने की कीमत सिर्फ 30 रुपये है।

यह भी पढ़ें- नए स्मार्टफोन में आटोमैटिकली डाउनलोड हो जाएंगे सभी ऐप्स, Google लाया धांसू फीचर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement