Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Poco ने ग्लोबल मार्केट में बंद की अपनी वेबसाइट, कंपनी ने Xiaomi की वेबसाइट पर शिफ्ट किए प्रोडक्ट

Poco ने ग्लोबल मार्केट में बंद की अपनी वेबसाइट, कंपनी ने Xiaomi की वेबसाइट पर शिफ्ट किए प्रोडक्ट

स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको भारतीय बाजार में अगले सप्ताह एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस बीच कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट को बंद कर दिया है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को शाओमी की वेबसाइट पर शिफ्ट कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 04, 2025 11:56 IST, Updated : Jan 04, 2025 11:56 IST
mobile news hindi, poco, xiaomi, Tech News, Smartphones
Image Source : फाइल फोटो पोको जल्द लॉन्च करेगा दमदार स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको भारतीय बाजार में अगले सप्ताह Poco X7 5G सीरीज को लॉन्च करेगी। नए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की तैयारी के साथ अब पोको की तरफ से एक बड़ा फैसला भी ले लिया गया है। पोको ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कंपनी ने अपनो प्रोडक्ट को शाओमी की वेबसाइट पर ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस संबंध में पिछले साल अक्टूबर में बता दिया था कि आने वाले समय में वेबसाइट को बंद कर दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि पोको ने नए साल की शुरुआत में ही कई सारे ग्लोबल मार्केट में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट बंद कर दी है। अगर आप पोको का नया फोन लेना चाहते हैं तो अब इसके लिए आपको शाओमी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। कंपनी ने ग्राहकों के लिए Xiaomi की वेबसाइट पर एक नया डेडिकेटेड सेक्शन भी बना दिया है। 

आपको बता दें कि यूरोप के कई सारे मार्केट में कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट अब काम नहीं कर रही है। कई जगहों पर वेबसाइट अभी भी चल रही है लेकिन उस पर कई दिनों से कोई नई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने पोको स्टोर को भी बंद कर दिया है। अगर इंडिया की बात की जाए तो यहां वेबसाइट अभी भी चल रही है और साथ ही इसमें लेटेस्ट डिवाइस भी दिखाए गए हैं। शाओमी की ग्लोबल वेबसाइट पर पोको प्रोडक्ट के लिए डेडिकेटेड सेक्शन दिया गया है लेकिन भारतीय वेबसाइट पर ऐसा नहीं है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय वेबसाइट पर यह बदलाव देखने को मिलेगा या नहीं।

भारत में लॉन्च होने वाला है Poco X7 5G

पोको भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 9 जनवरी को Poco X7 Pro 5G को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को कंपनी मिडरेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। प्राइसिंग की बात करें तो फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन लीक्स की मानें तो इसे 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन  AI टेंपरेचर कंट्रोल फीचर भी दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8400-अल्ट्रा चिपसेट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है। कंपनी Poco X7 सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है जिसमें POCO X7 और POCO X7 Pro शामिल होंगे। लीक्स की मानें तो कंपनी इनके साथ X7 Pro का आयरनमैन एडिशन भी लॉन्च कर सकती है। 

यह भी पढ़ें- Jio का 2025 में 84 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, डेटा और ओटीटी लवर्स की हुई मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement