जब भी हमें एक स्मार्टफोन खरीदना होता है तो हमारे पास कई सारे ऑप्शन होते हैं। लेकिन जब टैबलेट की बात आती है तो दिमाग में थोड़ा जोर डालना पड़ता है। टैबलेट में हमारे पास कुछ ही सेलेक्टेड ऑप्शन्स मौजूद है। अगर आप एक नया टैबलेट खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको भारत में एक नया टैबलेट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का अपकमिंग टैबलेट Poco Pad 5G होगा।
आपको बता दें कि Poco Pad 5G को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रहीं थी। फाइनली अब कंपनी लंबे समय के बाद इसे भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। इस टैबलेट के डिजाइन और फीचर्स का खुलासा लॉन्च से पहले ही हो चुका है। पोको ने इस टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया है।
इस दिन होगा लॉन्च
पोको भारत में Poco Pad 5G को 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा। पोको ने इस अपकमिंग टैबलेट को ब्लू कलर के साथ टीज किया है। पोको अपने Poco Pad 5G के साथ एक कीबोर्ड और एक स्टायलस पेन भी पेश करेगा।
टीजर से इसके डिजाइन के बारे में काफी हद तक जानकारी मिल चुकी है। इसके बाटम साइट में स्पीकर ग्रिल्स मौजूद है। बॉटम साइड पर ही आपको एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ 3.5mm आडियो जैक दिया गया है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इस 20 हजार रुपये तक के प्राइस ब्रैकेट में पेश किया जा सकता है।
Poco Pad 5G Features
Poco Pad 5G में ग्राहकों को 12.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले में 120hz का रिफ्रेश रेट के साथ 600 निट्स तक की ब्राइटनेस का फीचर मिलेगा। लीक्स की मानें तो इसके डिस्प्ले में TÜV Rheinland ट्रिपल सर्टीफिकेशन मिल सकता है। इसके ग्लोबल वेरिएंट को कंपनी ने Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है।
आउट ऑफ द बॉक्स यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसके रियर और फ्रंट दोनों ही साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Poco Pad 5G को पावर देने के लिए इसमें 10,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
यह भी पढ़ें- BSNL का 105 दिन वाला सस्ता धमाकेदार प्लान, हर दिन मिलेगा 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा