POCO M7 Pro 5G First Sale in India: पोको के हाल में लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G की पहली सेल आज 20 दिसंबर को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। 256GB स्टोरेज और AI फीचर्स वाले इस तगड़े फोन की पहली सेल में कंपनी खास डिस्काउंट ऑफर कर रही है। पोको का यह फोन Redmi Note 14 का रीब्रांड वर्जन है, जिसे भारतीय बाजार में पेश किया गया है। आइए, जानते हैं इस फोन की कीमत और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...
POCO M7 Pro 5G की कीमत और ऑफर
POCO M7 Pro 5G को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इस प्राइस रेंज में सबसे ब्राइटेस्ट AMOLED डिस्प्ले वाला फोन है। इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। कंपनी इस फोन की पहली सेल में 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऑफर के साथ यह फोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा।
POCO M7 Pro 5G के फीचर्स
- पोको के इस बजट स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
- इस फोन के डिस्प्ले में 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है।
- POCO M7 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। फोन AI फीचर्स से लैस है और इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
- यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। कंपनी इस फोन के साथ 2 साल OS और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रही है। इस फोन में AI फीचर्स अगले अपडेट में मिलने लगेगा।
- पोको का यह सस्ता फोन IP64 रेटेड है और इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी वॉल्यूम को 300 प्रतिशत तक इन्हांस किया जा सकता है।
- यह स्मार्टफोन 5,110mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
- इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें - iPhone के लिए Apple का बनाया यह प्लान हुआ फेल! कंपनी ने बंद किया प्रोजक्ट