Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. POCO ने लॉन्च किया 108MP कैमरा वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

POCO ने लॉन्च किया 108MP कैमरा वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

POCO M6 Plus 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह पोको का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जो 108MP कैमरा के साथ आता है। इस फोन का लुक और डिजाइन POCO F6 से मिलता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: August 01, 2024 18:09 IST
POCO M6 Plus 5G- India TV Hindi
Image Source : POCO INDIA POCO M6 Plus 5G

POCO ने भारत में 108MP कैमरा वाला अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है। POCO M6 Plus के नाम से लॉन्च हुए इस फोन में कंपनी ने लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। पोको के इस फोन का लुक और डिजाइन POCO F6 और Redmi 13 5G की तरह है। आइए, जानते हैं पोको के इस बजट स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में...

POCO M6 Plus 5G की कीमत

पोको का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंटस्- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 14,499 रुपये में आता है। फोन की पहली सेल 5 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी।

पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस फोन पर कुल मिलाकर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस तरह से फोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकेंगे। इसे तीन कलर ऑप्शन - ग्रेफाइट ब्लैक, आइस सिल्वर और मिस्टी लेवेंडर में खरीद सकते हैं।

POCO M6 Plus के फीचर्स

पोको के इस फोन में 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, फोन में 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। पोको के इस फोन में 5,030mAh की बैटरी मिलती है। फोन में चार्जिंग के लिए 33W USB Type C चार्जर मिलेगा।

पोको का यह फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 108MP का मेन कैमरा मिलता है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको के इस फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Motorola ने भारत में लॉन्च किया 50MP कैमरा वाला धांसू 5G फोन, पानी में डुबाकर भी कर सकते हैं यूज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement