Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. POCO M6 Plus 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, शानदार डिस्प्ले के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

POCO M6 Plus 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, शानदार डिस्प्ले के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन्स लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको जल्द ही एक नया फोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। पोको का अपकमिंग फोन Poco M6 Plus होगा। इसमें यूजर्स को कम प्राइस में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: May 29, 2024 22:11 IST
Poco, Poco M6 Plus, Poco M6 Plus Price, Poco M6 Plus India Launch, Poco M6 Plus launch date- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो पोको भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है सस्ते दाम में दमदार स्मार्टफोन।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको ने हाल ही में Poco F6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। पोको जल्द ही भारत में Poco M6 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। 

आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले M सीरीज में Poco M6 Pro 5G को पेश किया था। कंपनी के नए स्मार्टफोन में ग्राहकों को कई सारे धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। अगर आप मिडरेंज में एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। 

Poco M6 Plus को हाल री में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। BIS पर पोको का अपकमिंग फोन 24065PC95I मॉडल के साथ स्पॉट हुआ है। BIS से पहले इस फोन को HyperOS कोड पर भी देखा गया था। 

लीक्स की मानें तो Poco M6 Plus शाओमी के सब ब्रैंड रेडमी के Redmi Note 13 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। BIS पर लिस्ट होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। 

Poco M6 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Poco M6 Plus अगर Redmi Note 13 का रिब्रांडेड वर्जन होगा तो इसमें 6.79 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। 
  2. इसके डिस्प्ले में LCD डिस्प्ले मिलेगा जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके रिफ्रेश रेट को आप 120Hz तक बढ़ा सकते हैं। 
  3. Poco M6 Plus में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 का चिपसेट मिलेगा। 
  4. Poco M6 Plus को कंपनी 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है। 
  5. इस स्मार्टफोन में पॉवर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 
  6. साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड हाइपर ओएस पर रन करेगा। 

यह भी पढ़ें- Nothing ने 3 नए कलर के साथ लॉन्च किया Phone 2a का Special Edition, जानें की कीमत और फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement