2023 साल स्मार्टफोन सेक्शन के लिए काफी धमाकेदार रहा। इस साल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की बाजार में एंट्री हुई। इस साल को खत्म होने के अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन अब भी कई कंपनिया ईयर एंड से पहले धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं। इसी क्रम में पोको भी अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। चाइनीज टेक ब्रैंड पोको इस सप्ताह भारत में Poco M6G को लॉन्च करेगा।
शाओमी के सब ब्रैंड पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन Poco M6G में ग्राहकों को बजट सेगमेंट में 50MP का कैमरा मिलेगा। कंपनी इसमें वाटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ डिस्प्ले मिलेगा। Poco M6G पिछले साल लॉन्च किए गए Poco M5 को रिप्लेस करेगा। लीक्स की मानें तो आने वाला यह स्मार्टफोन Redmi 13C 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
पोको भारत में Poco M6G को 22 दिसंबर को लॉन्च करेगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट करे जरिए दी। कंपनी ने इसका एक टीजर भी रिलीज किया है। टीजर के मुताबिक Poco M6G में यूजर्स को AI सपोर्ट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। पोको इस फोन को सिल्वर और ब्लैक कलर्स में लॉन्च कर सकता है।
Poco M6G में मिलेंगे ये संभावित फीचर्स
- Poco M6G में ग्राहकों को 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले एलसीडी पैनल के साथ आएगा।
- डिस्प्ले में स्मूथनेस को बनाए रखने के लिए इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
- अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा।
- स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा।
- प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जिसमें 1.8 अपर्चर मिलेगा।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- WhatsApp में किसी एक चैट को इस तरह से करें लॉक, कोई भी नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट