Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Poco ला रहा 16GB RAM, OLED डिस्प्ले वाला तगड़ा फोन, लॉन्च डेट कंफर्म

Poco ला रहा 16GB RAM, OLED डिस्प्ले वाला तगड़ा फोन, लॉन्च डेट कंफर्म

POCO F6 Series की लॉन्च डेट आ गई है। पोको की यह फ्लैगशिप सीरीज 23 मई को ग्लोबली लॉन्च होगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Poco F6 और Poco F6 Pro लॉन्च किए जाएंगे। फोन में OLED डिस्प्ले, 16GB RAM समेत तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: May 14, 2024 9:35 IST
POCO F6 Series- India TV Hindi
Image Source : FLIPKART POCO F6 Series

POCO F6 और POCO F6 Pro को अगले सप्ताह ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। पोको के ये दोनों स्मार्टफोन फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आएंगे। फोन में 16GB RAM, Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, OLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। पोको के ये दोनों फोन चीन में पहले से लॉन्च हो चुके Redmi A3 Turbo और Redmi K70 के रीब्रांड वर्जन होंगे। कंपनी इन दोनों फोन को भारत समेत यूरोप, मिडिल ईस्ट, यूके में लॉन्च करेगी।

23 मई को होगा लॉन्च

POCO F6, POCO F6 Pro को 23 मई को दुबई में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन का लॉन्च टाइम भारतीय समय अनुसार शाम के 4:30 बजे है। पोको इंडिया हेड हिमांशु टंडन ने इस फोन की लॉन्च डेट अपने आधिकारिक X हैंडल से शेयर की है। साथ ही, इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट किया गया है।

POCO F6 Pro

POCO F6 Pro के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.67 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले 2K रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 16GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। 

फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको के इस फ्लगैशिप फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा। पोको का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा।

POCO F6

POCO F6 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन भी 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन का डिस्प्ले 1.5K रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। पोको के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 12GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको के इस फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ 90W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement