Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. POCO F5 5G की 9 मई को भारत में होगी एंट्री, लॉन्च से पहले ही लीक हुई प्राइस

POCO F5 5G की 9 मई को भारत में होगी एंट्री, लॉन्च से पहले ही लीक हुई प्राइस

भारत में आने वाला POCO F5 5G एक प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन प्राइस लीक हो चुकी है। यह 11 मई को यह स्मार्टफोन सेल के लिए भी उपलब्ध होगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 29, 2023 9:51 IST, Updated : Apr 29, 2023 9:51 IST
POCO, POCO F5 5G, POCO F5 5G launch date, POCO F5 5G Price
Image Source : फाइल फोटो पोको के इस स्मार्टफोन से वीवो, ओप्पो को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

POCO F5 5G Price Leaked: Poco मई में अपनी नई सिरीज को भारत में लॉन्च करने वाला है। पोको की तरफ से 9 मई को F5 सिरीज लॉन्च की जाएगी। इस सिरीज में पोको F5 और F5 Pro को मार्केट मे उतारेगी। दोनों ही स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट के होने वाले हैं हालांकि पोको की तरफ से कहा गया है कि वह भारत में Poco F5 5G को लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट को अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन F5 5G की प्राइस डिटेल्स लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी है। 

भारत में आने वाला POCO F5 5G एक प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन प्राइस लीक हो चुकी है। टिप्सटर पारस गुगलानी के मुताबिक Poco F5 5G की कीमत भारत में 27,999 रुपये से शुरू होगी। सिर्फ प्राइस ही नहीं बल्कि यह ग्राहकों के लिए कब से सेल पर उपलब्ध होगा यह भी पता चल गया है। Poco F5 5G की पहली सेल 11 मई को होगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बुक किया जा सकेगा। 

POCO F5 5G Specifications

  1. POCO F5 5G में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसमें एमोलेड पैनल दिया जाएगा।
  2. POCO F5 5G की डिस्प्ले 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जिससे व्यूइंग एक्सपीरिेयंस बेहतर होगा।
  3. यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 8GB और 12GB के दो ऑप्शन मिल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है। 
  4. POCO F5 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का, सेकंड कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और थर्ड कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा जो कि माइक्रो कैमरा होगा। 
  5. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  6. यूजर्स को POCO F5 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। 

यह भी पढ़ें- DSLR की भी नहीं पड़ेगी जरूरत! आ रहा है Realme का 200 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement