Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. आज रात गूगल करेगा धमाल,'Made By Google' इवेंट में लॉन्च होगी Pixel 9 Series, जानें पूरी डिटेल्स

आज रात गूगल करेगा धमाल,'Made By Google' इवेंट में लॉन्च होगी Pixel 9 Series, जानें पूरी डिटेल्स

टेक जायंट गूगल आज अपना 'Made By Google' इवेंट आयोजित करने जा रहा है। गूगल इस इवेंट में आज अपने फैंस के लिए Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करेगा। पिक्सल 9 सीरीज के साथ कंपनी बाजार में Google Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 को भी लॉन्च करेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 13, 2024 13:35 IST, Updated : Aug 13, 2024 13:35 IST
Made by google 2024, Google Event, Made by google 2024 event, pixel 9 series launch, pixel watch 3
Image Source : फाइल फोटो गूगल आज बाजार में उतारेगा पिक्सल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज।

दिग्गज कंपनी गूगल आज अपना सबसे बड़ा इवेंट Made By Google को आयोजित करने जा रहा है। पिछले कई महीने से फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज 13 अगस्त को होने जा रहे इस इवेंट में कंपनी अपनी प्रीमियम Google Pixel 9 Series समेत दूसरे कई सारे प्रोडक्ट को मार्केट में पेश करेगी। पिक्सल स्मार्टफोन की इस नई सीरीज में बाजार में 4 नए स्मार्टफोन्स दस्तक देंगे। 

आपको बता दें कि गूगल Pixel 9 Series में बाजार में Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च करेगा। गूगल Pixel 9 सीरीज को पहले ही टीच कर चुकी है। लीक्स की मानें तो गूगल पिक्सल 9 सीरीज को कई सारे AI फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। 

कहां से देखें लाइव स्ट्रीम

अगर आप Made By Google इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10.30 मिनट से शुरू होगा। आप इसे कंपनी के आफिशियल ट्विटर अकाउंट और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर देख सकते हैं। गूगल पिक्सल 9 सीरीज को Tensor G4 चिपसेट के साथ पेश कर सकता है। 

गूगल पिक्सल 9 सीरीज की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कई सारी लीक्स में इसका खुलासा हो चुका है। Pixel 9 की बात करें तो इसे कंपनी बाजार में 900 डॉलर यानी करीब 75,562 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। वहीं Google Pixel 9 Pro को कंपनी 999 डॉलर यानी करीब 83,874 रुपये में जबकि Pixel 9 Pro XL की शुरुआती कीमत 1200 डॉलर है।

कंपनी लॉन्च करेगी Pixel Watch 3

गूगल अपने मेड बाय गूगल इवेंट में Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करने के साथ ही फैंस के लिए Google Pixel Watch 3 को भी लॉन्च करने जा रहा है। फैंस को Google Pixel Watch 3 में इस बार 41mm और 35mm के डिस्प्ले साइज का भी ऑप्शन मिलेगा। अपकमिंग स्मार्टवॉच में भी एआई फीचर्स का सपोर्ट दिया जा सकता है। 

अगर आप म्यूजिक लवर है तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल आज के इवेंट में नई पिक्सल ईयर बड्स को लॉ्नच करेगा। आज Pixel Buds Pro के अपग्रेड वेरिएं Pixel Buds Pro 2 को भी लॉन्च किया जाएगा। Pixel Buds Pro 2 को गूगल नए डिजाइन, बड़े स्पीकर ग्रिल के साथ मिलेंगे। यह Pixel Buds Pro 2 ऐग शेप साइज में लॉन्च हो सकते हैं। गूगल आज के इवेंट में एंड्रॉयड 15 को पेश कर सकता है। 

यह भी पढ़ें- OnePlus 12 5G पर आया भारी डिस्काउंट ऑफर, फ्लिपकार्ट ने कराई बल्ले-बल्ले

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement